/ऑस्कर अवार्ड फंक्शन में ‘थप्पड़ कांड’ के बाद विल स्मिथ ने क्रिस से माफ़ी मांग अकैडेमी से दिया इस्तीफा
ऑस्कर अवार्ड फंक्शन में 'थप्पड़ कांड' के बाद विल स्मिथ ने क्रिस से माफ़ी मांग अकैडेमी से दिया इस्तीफा

ऑस्कर अवार्ड फंक्शन में ‘थप्पड़ कांड’ के बाद विल स्मिथ ने क्रिस से माफ़ी मांग अकैडेमी से दिया इस्तीफा

Spread the love

हॉलिवुड के मशहूर एक्‍टर विल स्मिथ (Will Smith) इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में रहे हैं। ऑस्कर अवार्ड शो के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मरने के बाद अब विल स्मिथ ने अकैडमी ऑफ मोशन पिक्‍चर ऑर्ट्स ऐंड साइंसेज की मेंबरशिप से इस्‍तीफा दे दिया है। शुक्रवार को उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा भेजने के बाद एक फिर सभी से माफी मांगी है।

Will Smith resigns from Academy of Motion Picture Arts and Sciences over Chris  Rock slap at Oscars | Ents & Arts News | Sky News

इसके अलावा आपको बता दे कि उनका माफीनामा इस वक़्त सोशल मीडिया पर वायरल है। अपने इस माफीनामे में उन्‍होंने कहा है, ‘मैं अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की मेम्बरशिप से इस्तीफा दे रहा हूं, और बोर्ड के उचित समझे जाने वाले किसी भी परिणाम को स्वीकार करूंगा।’ उन्‍होंने आगे लिखा है, ’94वें अकैडमी अवॉर्ड प्रेजेंटेशन के दौरान मैंने जो कुछ किया वह चौंकाने वाला, तकलीफदेह और माफ न करने के काबिल है।’

Will Smith | Chris Rock: This 2016 tweet asked Will Smith to 'punch Chris  Rock in the face' over Jada Pinkett. Does that explain the bad history  between the trio?

इसके अलावा उन्होंने इसमें आगे लिखा, ‘जिन लोगों को मैंने तकलीफ पहुंचाई है उनकी लिस्ट काफी लंबी है और इसमें क्रिस रॉक, उनका परिवार, मेरे कई प्यारे दोस्त और प्रियजन, वह सभी शामिल हैं। इसके अलावा दुनिया भर के ऑडियंस भी शामिल हैं जो घरों पर बैठकर यह कार्यक्रम देख रहे थे।’

दरअसल आपको बता दे कि अवॉर्ड शो में हॉलीवुड एक्टर एंड होस्‍ट क्रिस रॉक ने एक्टर विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ाया। एक्चुअली उनके सिर पर बाल नहीं है जिसका मजाक क्रिस ने उड़ाया। यह बात विल को नहीं हजम हुई। बता दे कि जेडा एक बीमारी से ग्रस्‍त हैं जिसकी वजह से उनके सिर पर बाल नहीं हैं। और इसलिए विल स्मिथ इतने भरी महफिल में स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने क्रिस को चांटा रसीद कर दिया। विल की इस हरकत से खुद क्रिसभी  सन्न रह गए और समझ नहीं पाए कि उनके साथ क्या हुआ। वहीं, डॉल्बी थियेटर में बैठे सिलेब्स और स्क्रीन पर ऑस्कर देख रही पूरी दुनिया भी हैरान रह गई।

Will Smith hits Chris Rock on Oscars stage - BBC News