हॉलीवुड में धमाल मचानेवाले एक्टर विल स्मिथ पिछले दिनों ऑस्कर अवार्ड्स फंक्शन में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने से काफी चर्चाओं में आ गए। हर तरफ उनके इस बात की चर्चा होने लगी। लेकिन अब आपको बता दे कि क्रिस रॉक को अवार्ड फंक्शन में थप्पड़ मारना विल स्मिथ को पड़ा महंगा। आपके जानकारी के लिए बता दे कि एक्टर विल स्मिथ पर 10 साल के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स से बैन कर दिया गया है। ऐसे में अब विल स्मिथ एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के किसी भी प्रोग्राम में वर्चुअल या व्यक्तिगत तौर पर हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि बता दे कि ऑस्कर्स 2022 फंक्शन के दौरान उन्हें किंग रिचर्ड नाम की फिल्म के लिए जो अवॉर्ड मिला है वो वापस नहीं लिया जाएगा।
दरअसल आपको बता दे कि हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ पर 8 अप्रैल से अगले 10 सालों तक के लिए बैन लग गया है। इस एकेडमी ने जारी किए गए अपने एक बयान में कहा, ”हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के बेहेवियर के जवाब में हम आज जो कार्रवाई कर रहे हैं, वह हमारे एक्टर्स और मेहमानों की सुरक्षा की रक्षा करने और अकादमी में विश्वास बहाल करने के एक बड़े लक्ष्य की ओर एक कदम है।”
वही आपको यह भी बता दे कि कुछ लोग विल स्मिथ को अकादमी से बैन के साथ साथ उनके ऑस्कर अवॉर्ड को वापस लेने की बात कह रहे थे लेकिन हार्वे वाइनस्टीन और रोमन पोलांस्की के ऑस्कर को भी रद्द नहीं किया था, जब उनपर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था।
आपको बता दे कि साल 2022 के ऑस्कर अवार्ड फंक्शन में होस्ट क्रिस रॉक काफी कॉमेडी कर रहे थे तभी बातों बातों में उन्होंने एक्टर विल स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट के गंजेपन का भी मजाक उड़ा दिया। बता दे कि विल स्मिथ की पत्नी जैड़ा पिंकेट को ऐसा एक बीमारी के चलते हुआ है। तभी क्रिस रॉक द्वारा किए गए मजाक से विल स्मिथ खफा हुए और अपनी बीवी पर किया गया मजाक नहीं सह सके और उन्होंने स्टेज पर जाकर ही क्रिस रॉक को एक जोरदार थप्पड़ दिया। इसके बाद जब वो वापस सीट पर भी बैठे तो उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी पत्नी को इससे दूर रखा जाए।