/साउथ सुपरस्टार प्रभास की इस अपकमिंग फिल्म की स्टोरी हुई लिक 
साउथ सुपरस्टार प्रभास की इस अपकमिंग फिल्म की स्टोरी हुई लिक 

साउथ सुपरस्टार प्रभास की इस अपकमिंग फिल्म की स्टोरी हुई लिक 

Spread the love

साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी बिजी और सुखियों में हैं। फैंन्स उनके आनेवाली फिल्मों का बड़े ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस वक़्त साउथ सुपरस्टार प्रभास के पास कई फिल्में हैं। आपको बता दे कि इनमे खास बात ये है कि ये सभी फिल्में पैन इंडिया स्तर की हैं। इन फिल्मों के लिए साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने एक से बढ़कर एक दिग्गज फिल्म डायरेक्टर्स के साथ हाथ मिलाया है। और यही वजह है कि सुपरस्टर प्रभास की इन सभी सभी अपकमिंग फिल्मों पर दर्शकों की नजरें बनी हुई है।

South superstar Bahubali star Prabhas birthday know the unknown facts |  Prabhas Birthday : प्रभास ने 'बाहुबली' नहीं इस हिंदी फिल्म से किया था  डेब्यू, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें ...

वही अब आपको बता दे कि प्रभास आने वाले दिनों में अर्जुन रेड्डी फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की नेक्स्ट फिल्म में दिखाई देंगे। हालांकि आपको बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का एनाउंसमें हुआ था। इस फिल्म का टाइटल स्पिरिट (Spirit) है। 

Prabhas To Create History By Charging 150 Crores For Straight 2 Films In  Adipurush & 'Kabir Singh' Director Sandeep Reddy Vanga's Spirit?


ये अर्जुन रेड्डी की तरह ही एक डार्क और बोल्ड फिल्म होने वाली है। स्पिरिट फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं। और यही वजह से इस फिल्म को लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं। इस फिल्म को लेकर  सावधानियां बरती जा रही हैं कि इससे जुडी जानकारी लिक ना होये। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर खुलासा किसी और ने नहीं, खुद फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने कर दिया है। उन्होंने एक मीडिया पोर्ट्ल से बात करते हुए बताया हैं कि साउथ सुपरस्टार की फिल्म स्पिरिट पर काफी काम करना बाकी है। और इसमें वक्त काफी लगेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये एक बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है।

Spirit: Prabhas As A Cop For The First Time - Movie News

आपको बता दे कि स्पिरिट फिल्म में सुपरस्टार प्रभास एक पुलिसमैन के भूमिका में दिखेंगे।
वही आपको बता दे कि अर्जुन रेड्डी फेम फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की बात करें उन्होंने शहीद कपूर के साथ मिलकर बॉलीवुड को ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक कबीर सिंह दे चुके हैं। इन दिनों निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा दो प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वही अब प्रभास की अगली फिल्म स्पिरिट के अलावा संदीप रेड्डी वांगा बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के साथ मिलकर फिल्म एनिमल बना रहे हैं।