/बॉबी देओल की फिल्म ‘लव हॉस्टल’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज
बॉबी देओल की फिल्म 'लव हॉस्टल' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉबी देओल की फिल्म ‘लव हॉस्टल’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Spread the love

बॉबी देओल बॉलीवुड के एक ऐसे सितारें है जिनकी फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी हैं। वही अब बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। इस फिल्म का नाम भी ख़ास है ‘Love Hostel’. इस फिल्म में बॉबी देओल जहां लिड रोल में दिखाई देंगे वही उनके अलावा एक्टर विक्रांत मैसी, सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगे। ‘लव हॉस्टल’ एक क्राइम-थ्रिलर मूवी होनेवाली हैं। आपको बता दे कि बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल का यह दमदार ट्रेलर देखने में बेहद शानदार हैं |

ट्रेलर में जहां तरफ एक्टर विक्रांत और सान्या की जोड़ी काफी धमाल मचा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर बॉबी देओल पहली बार इतने खतरनाक लुक में दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें पूरी फिल्म में देखना काफी मजेदार होगा। इतने खतरनाक लुक में इससे पहले बॉबी देओल को कभी नहीं देखा होगा ऐसे में फैंन्स उन्हें इस अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं। 

Love Hostel: Bobby Deol, Vikrant Massey and Sanya Malhotra starrer gets a  release date | Entertainment News,The Indian Express

वही आपको बता दें, बॉबी देओल की फिल्म ‘लव हॉस्टल’ की कहानी एक कपल के डगमगाते सफर पर आधारित हैं | बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल की कहानी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमाटोग्राफर शंकर रमन का साथ मिला है। यह फिल्म के ट्रेलर से साफ़ है कि दर्शकों को आनेवाले दिनों में दमदार लवस्टोरी देखने को मिलनेवाली हैं। 

Love Hostel trailer: Sanya Malhotra, Vikrant Massey have a 'killer' Bobby  Deol on their tail in film on honour killings | Bollywood - Hindustan Times

लव हॉस्टल फिल्म की कहानी में एक्टर विक्रांत और सान्या एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करते हैं, मगर उनके परिवार दोनों के प्यार के दुश्मन बन जाते हैं। अपने परिवार से बच बचाते दोनों कोर्ट मैरिज कर लेते हैं और सुरक्षा के लिए पहुंच जाते हैं कोर्ट। लेकिन यहां फिर जहां जज साहेब विक्रांत और सान्या को एक हफ्ते के लिए डिस्ट्रिक्ट सेफ होम भेज देते हैं और इधर इन दोनों की खोज दबंग परिवार करता ही रहता है। इसी बीच बॉबी देओल की एंट्री होती है| ट्रेलर में बॉबी देओल का लुक देखने में जितना खतरनाक है उतना ही खौफनाक उनका करैक्टर है। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को ख़ास रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।