Bholaa Tabu First Look : बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) बीते दिनों अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ के हिट होने के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वही इसके अलावा एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) को लेकर भी खूब चर्चाओं में हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक भी एक्ससाइटेड हैं। वही अब अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ से एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस पोस्टर ने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया हैं। इसके साथ ही उन्होंने तब्बू का एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया है। वैसे बता दे कि तब्बू इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी। वही अब फिल्म से सामने आया उनका लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बताते चलें कि फिल्म ‘भोला’ से अजय देवगन का लुक पहले ही आ चुका है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘भोला’ से एक्ट्रेस तब्बू का फर्स्ट लुक के दो पोस्टर शेयर किए हैं, जिनमें एक्ट्रेस तब्बू पुलिस ऑफिसर की ड्रेस में हाथ में बंदूक पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, इसी के साथ एक्टर अजय देवगन ने एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया है। जिसमें तब्बू का दमदार पुलिसवाला अंदाज देखने को मिल रहा है। वही इसके बैकग्राउंड में एक्ट्रेस तब्बू की आवाज सुनाई देती है, ‘आज रात वो हमे ढूंढ लेगा या हम उसे, बंदूक की नौकरी की है गोली तो खानी पड़ेगी।’ इन दोनों पोस्ट को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा है, ‘एक खाकी, सौ शौतन।’ भोला से तब्बू का लुक सामने आने के बाद से हर कोई इसका इंतजार कर रहा हैं।
वैसे आपको बता दे कि बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के साथ फिल्म ‘भोला’ में तब्बू नजर आने वाली हैं। साथ में इन दोनों स्टार्स की यह 9वीं फिल्म होगी। इससे पहले भी दोनों कई बार एक साथ नजर आ चुके हैं। बता दे कि, अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है। भोला फिल्म का डायरेक्शन एक्टर अजय देवगन ही कर रहे हैं। बताते चलें कि अजय देवगन इससे पहले भी कई अपनी 3 फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : सीरियल ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ से SHEEZAN KHAN…