Ajay Devgn’s Bholaa Teaser : बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म भोला (Bholaa) काफी दिनों से लगातार चर्चाओं में हैं। इस फिल्म का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब भोला का सेकंड टीजर भी रिलीज कर दिया हैं, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं। फिल्म भोला के इस टीजर में एक्टर अजय देवगन के इंटेंस कैरेक्टर और तब्बू के अड़ियल अंदाज की झलक साफ़ देखने को मिल रही है।
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला (Bholaa), सस्पेंस, थ्रिल, एक्शन, ड्रामा और एडवेंचर से भरपूर फिल्म है। फिल्म भोला में अजय देवगन एक कैदी तो वहीं एक्ट्रेस तब्बू एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। भोला फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) का ऐसा अवतार हैं, जिसे फैंस ने अब तक कभी नहीं देखा होगा। वही इस फिल्म यह एक्शन पैक्ड टीजर भोला की डायनामाइट दुनिया की झलक दर्शाता है।
एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला वैसे तो साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। इस ओरिजिनल फिल्म में साउथ के सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार लीड रोल में नजर आये थे। वही कार्थी की इस फिल्म ने उन दिनों बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया था। ऐसे में अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला की कहानी की बात करें तो यह वैसे तो ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है। वही भोला फिल्म में एक बाप-बेटी के बीच की शानदार बॉन्डिंग भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।
अजय देवगन की फिल्म भोला में एक्टर के अलावा एक्ट्रेस तब्बू, दीपक डोबरियाल और शरद केलकर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। वही यह फिल्म 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अजय देवगन की भोला को 3डी में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : RAJINIKANTH की फिल्म JAILER में हुई TAMANNAAH BHATIA…