Quotation Gang Trailer : बॉलीवुड के मशहूर और दमदार एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सनी लियोन (Sunny Leone) की अपकमिंग तमिल फिल्म कोटेशन गैंग (Quotation Gang) का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बात करें इस ट्रेलर के बारें में तो इसमें दोनों ही स्टार्स का शानदार किरदार नजर आ रहा है। सामने आये कोटेशन गैंग के इस ट्रेलर में कई ऐसे सीन्स है जिन्हें देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक्टर जैकी श्रॉफ और सनी लियोन समेत सभी सितारे इस फिल्म के ट्रेलर में खतरनाक रोल में नजर आ रहे हैं।
कोटेशन गैंग के इस ट्रेलर से यह पता चल रहा है कि जैकी श्रॉफ और सनी लियोन की फिल्म कोटेशन एक गैंगवार की कहानी के इर्द-गिर्द घूमेगी। इस ट्रेलर में एक्ट्रेस सनी लियोन का दमदार डायलॉग सुनने में आ रहा है, जिसमें वह कहती हैं, ‘एक गैंग लीडर ही दूसरे गैंग लीडर को मार सकता है’. और फिर इस ट्रेलर में इसके बाद काफी खून-खराबा देखने को मिलता है। इस ट्रेलर में फिर लोग एक-दूसरे को मारते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन वही दूसरी ओर फिल्म के ट्रेलर में जैकी श्रॉफ के लुक ने तो फैंस का दिल ही जीत लिया है। हालांकि, ट्रेलर में कई सीन्स तो ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों के होश उड़ जाए।
यह एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म होगा और कोटेशन गैंग का ट्रेलर देखने में बहुत ही धमाकेदार लग रहा है। इस फिल्म की कहानी अलग अलग गैंग्स की है, जो मुंबई, कश्मीर और चेन्नई में फैले हुए हैं। बता दे कि फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ (Quotation Gang) का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर विवेक कुमार कन्नन (Vivek Kumar Kannan) ने किया है और वही इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। .
यह भी पढ़ें : AJAY DEVGN की फिल्म BHOLAA से सामने आया…