Soundarya Sharma Evicted : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के कंट्रोवर्सिअल रियलिटी और धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) ने वैसे ही लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस शो को ऑडियंस द्वारा काफी प्यार मिल रहा हैं। वैसे इस हफ्ते सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ से बाहर होने के लिए 4 लोग नॉमिनेट हुए थे। नॉमिनेट हुए लोगों के इस लिस्ट में शालीन भनोट (Shalin Bhanot), टीना दत्ता (Tina Datta), सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) का नाम शामिल है। लेकिन अब इसी बिच ख़बरें सामने आ रही हैं कि सलमान खान के शो बिग बॉस 16 से एक हसीना की छुट्टी हो गई हैं। हालांकि हैरानी की बात हैं कि इस हसीना के एविक्ट होने पर दर्शक भी खुश नजर आए।हैं
दरअसल आपको बता दे कि सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ से बेघर होने वाली यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सौंदर्या शर्मा हैं।जी हाँ, सौंदर्या शर्मा बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी हैं। खबरों के मुताबिक ‘बिग बॉस 16’ से इस वीकेंड का वार पर मशहूर टीवी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा घर से निकाल दी गई हैं। इस शो के एक फैनपेज ने सौंदर्या के एविक्शन की पुष्टि भी की है। बता दे कि बिग बॉस 16 के इस फैनपेज ने एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा के एविक्शन की जानकारी देते हुए लिखा, “ब्रेकिंग! सौंदर्या शर्मा घर से बेघर हो चुकी हैं। बाय-बाय सौंदर्या…।”
वैसे हैरानी की बात यहां यह हैं कि सौंदर्या शर्मा के एविक्शन से कई दर्शक खुश नजर आए। ऐसे में इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने सौंदर्य के एविक्शन पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा, “मैं बहुत खुश हूं। शुक्र है, भगाओ इस घटिया लड़की को।” तो वहीं दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा, “इसे तो पहले ही निकाल देना चाहिए था।” ऐसे में वही एक और यूजर ने सौंदर्या पर शिव के खिलाफ निमृत कौ भड़काने के लिए ताना मारा और फिर इस दौरान लिखा कि, “शिव के खिलाफ निमृत को भड़का रही थी, अब जा बाहर।” वहीं दूसरे यूजर ने कर्मों का हिसाब देते हुए सौंदर्या पर तंज कसा, “ओवरकॉन्फिडेंस इसे कहते हैं। सही कहा है किसी ने कि जैसा लोग किसी के साथ करते हैं, उन्हें वैसा ही मिलता है।”
यह भी पढ़ें : RAJINIKANTH की फिल्म JAILER में हुई TAMANNAAH BHATIA…