/सिंगर मीका सिंह रचाएंगे अपना स्वयंवर, राखी सावंत लेगी हिस्सा
सिंगर मीका सिंह रचाएंगे अपना स्वयंवर, राखी सावंत लेगी हिस्सा

सिंगर मीका सिंह रचाएंगे अपना स्वयंवर, राखी सावंत लेगी हिस्सा

Spread the love

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर मीका सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मोस्ट वॉन्टेड बेचलर्स में से एक हैं। अभी तक सिंगर मीका सिंह ने शादी नहीं की। उनके अफेयर्स की किस्सा आते रहे मगर उन्होंने किसी से भी शादी नहीं रचाई। लेकिन अब सिंगर मीका सिंह के शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं। खबरों की माने तो रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सिंगर मीका सिंह नेशनल टेलीविज़न पर जल्द ही शादी करनेवाले हैं। आपको बता दे कि राखी सावंत की तरह ही मीका सिंह भी स्वयंवर रचाकर अपना जीवनसाथी चुनेंगे। एक रिपोर्ट की मानें तो मीका सिंह जल्द ही अपने स्वयंवर के जरिए टीवी पर धमाकेदार वापसी करेंगे। मीका सिंह का स्वयंवर आने वाले कुछ महीनों में ऑन एयर किया जाएगा।

खबरों के मुताबिक़ आपको बता दे कि सिंगर मीका सिंह अपने स्वयंवर को लेकर बेहद एक्ससाइटेड हैं। वही इस शो में आने के लिए देश भर से लडकियां खोजा जा रहा हैं। इन सभी लड़कियों को शो के दौरान मीका सिंह के साथ समय बिताने का और उन्हें इम्प्रेस करने का मौक़ा मिलेगा। ऐसे में शो के आखिर पड़ाव में मीका सिंह किसी एक लड़की को पसंद करेंगे। हालांकि शो में वह शादी नहीं करेंगे, लेकिन उस लड़की से केवल सगाई करेंगे। 

Post Rakhi Sawant & Shehnaaz Gill, Now Mika Singh To Hold His Swayamvar On  National TV?

वही ख़बरों का बाजार गर्म हैं कि सिंगर मीका शिंघ के इस स्वयंवर शो में राखी सावंत भी नजर आएंगी। हालाँकि वह इसमें कंटेस्टेंट बनेंगी या होस्ट के रूप में नजर आएँगी इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ हैं। वैसे यह तो हर कोई जानता है कि राखी सावंत और मीका सिंह का नाता बेहद पुराना हैं। दोनों का किसिंग कंट्रोवर्सी शायद ही कोई भुला हो। 

Throwback to when Rakhi Sawant grabbed headlines for her infamous 'kiss'  incident with Mika Singh | Hindi Movie News - Bollywood - Times of India

ऐसे में दर्शक भी मीका सिंह के स्वयंवर को देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं।

Mika will Also Have A Swayamvara Will Choose The Queen Of His Dreams In  Front Of The World - News Control

वैसे आपको बता दे कि सिंगर मीका सिंह ही ऐसे पहले सेलेब नहीं हैं जिन्होंने अपना स्वयंवर किया हो। सिंगर मीका सिंह से पहले एक्ट्रेस राखी सावंत, राहुल महाजन, मल्लिका शेरावत, रतन सिंह राजपूत जैसे सितारे भी नेशनल टीवी पर स्वयंवर रचाकर अपना हमसफ़र की तलाश कर चुके हैं। लेकिन इन सभी में केवल राहुल महाजन ने नेशनल टीवी पर शादी करने का रिस्क लिया था। बाकी सब ने सगाई करके अपने रिश्ते को समय दिया था। हालांकि इन सभी का रिश्ता वैसे भी ज्यादा टिका नहीं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि मीका सिंह का इस स्वयंवर में क्या हाल होगा।