पंजाब की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में आकर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सभी दर्शकों का अपनी मासूमियत से दिल जीता हैं। वही सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से एक्ट्रेस पूरी तरह टूट गई। शहनाज का हाल किसी से भी नहीं देखा जा रहा था। हालांकि उन्होंने खुद को बहुत संभाला। वैसे दोनों की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 के घर में हुई थी।

इस बात से हर कोई वाकिफ हैं कि शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला पर जान न्योछावर करती थी। फैंन्स को इन दोनों की केमिस्ट्री बेहद पसंद हैं। उन्होंने दोनों को एक प्यारा सा नाम दिया सिडनाज जो पूरी दुनिया में फेमस हो गया। हालांकि आपको बता दे कि बीते 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया।

अब सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के 4 महीने हो गए हैं लेकिन आज भी सिद्धार्थ का नाम लेकर शहनाज की आंखें नम हो जाती हैं। शहनाज ने अब सिद्धार्थ को लेकर कई बातें की हैं। शहनाज ने इस बार यह कहा कि उन्होंने सिद्धार्थ को काफी मिस किया है। शहनाज ने एक वीडियो में इस बात का खुलासा कि सिद्धार्थ के जाने बाद शहनाज की लाइफ बोहत बदल गई। उन्होंने यह भी कहा कि कैसे उन्होंने खुद को संभालकर उनके बिना कैसे रहना सीखा। शहनाज की बातों को सुनकर फैंन्स भी काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे।
शहनाज ने वीडियो में यह भी बताया कि सिद्धार्थ के बिना उनके लिए जीना ऐसा था कि अब उनका सब कुछ खत्म हो गया है, उन्हें यह लगने लगा कि मुझे रहना नहीं है। इस बारें में बात करते हुए शहनाज गिल ने आगे कहा , “किसी अपने और करीबी की मौत के बाद कई लोग सोचते हैं, नहीं अब नहीं मुझे रहना। इस के बाद अब तो मैं मर ही जाउ तो मेरे लिए अच्छा है।’ मुझे यह तक नहीं समझ आ रहा था कि अब मैं क्या करुंगी”
वही सिद्धार्थ को लेकर शहनाज ने आगे कहा, “उनके कपड़े बदल गए हैं, लेकिन वह अब कहीं न कहीं आ चुके हैं। उनका अकाउंट फिलहाल मेरे साथ बंद हो गया है। लेकिन मुझे यह यकीं हैं कि दोबारा शायद कभी फिर शुरू होगा।” यह इतना कहकर शहनाज काफी ज्यादा इमोशनल हो गई। वही शहनाज के फैंस उन्हें लगातार हिम्मत दे रहे हैं।