/सिद्धार्थ शुक्ला को आज भी याद करके रोती है शहनाज गिल, लवस्टोरी को लेकर कही यह बात 
सिद्धार्थ शुक्ला को आज भी याद करके रोती है शहनाज गिल, लवस्टोरी को लेकर कही यह बात 

सिद्धार्थ शुक्ला को आज भी याद करके रोती है शहनाज गिल, लवस्टोरी को लेकर कही यह बात 

Spread the love

पंजाब की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में आकर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सभी दर्शकों का अपनी मासूमियत से दिल जीता हैं। वही सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से एक्ट्रेस पूरी तरह टूट गई। शहनाज का हाल किसी से भी नहीं देखा जा रहा था। हालांकि उन्होंने खुद को बहुत संभाला। वैसे दोनों की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 के घर में हुई थी।

Sidharth Shukla & Shehnaaz Gill are dating, confirms Gautam Gulati

इस बात से हर कोई वाकिफ हैं कि शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला पर जान न्योछावर करती थी। फैंन्स को इन दोनों की केमिस्ट्री बेहद पसंद हैं। उन्होंने दोनों को एक प्यारा सा नाम दिया सिडनाज जो पूरी दुनिया में फेमस हो गया। हालांकि आपको बता दे कि बीते 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया। 

SidNaaz recap: Times when Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill made netizens  believe they were in love

अब सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के 4 महीने हो गए हैं लेकिन आज भी सिद्धार्थ का नाम लेकर शहनाज की आंखें नम हो जाती हैं। शहनाज ने अब सिद्धार्थ को लेकर कई बातें की हैं। शहनाज ने इस बार यह कहा कि उन्होंने सिद्धार्थ को काफी मिस किया है। शहनाज ने एक वीडियो में इस बात का खुलासा कि सिद्धार्थ के जाने बाद शहनाज की लाइफ बोहत बदल गई। उन्होंने यह भी कहा कि कैसे उन्होंने खुद को संभालकर उनके बिना कैसे रहना सीखा। शहनाज की बातों को सुनकर फैंन्स भी काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे।

Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill's most memorable moments together cannot  be missed; see photos | The Times of India

शहनाज ने वीडियो में यह भी बताया कि सिद्धार्थ के बिना उनके लिए जीना ऐसा था कि अब उनका सब कुछ खत्म हो गया है, उन्हें यह लगने लगा कि मुझे रहना नहीं है। इस बारें में बात करते हुए शहनाज गिल ने आगे कहा , “किसी अपने और करीबी की मौत के बाद कई लोग सोचते हैं, नहीं अब नहीं मुझे रहना। इस के बाद अब तो मैं मर ही जाउ तो मेरे लिए अच्छा है।’ मुझे यह तक नहीं समझ आ रहा था कि अब मैं क्या करुंगी”

वही सिद्धार्थ को लेकर शहनाज ने आगे कहा, “उनके कपड़े बदल गए हैं, लेकिन वह अब कहीं न कहीं आ चुके हैं। उनका अकाउंट फिलहाल मेरे साथ बंद हो गया है। लेकिन मुझे यह यकीं हैं कि दोबारा शायद कभी फिर शुरू होगा।” यह इतना कहकर शहनाज काफी ज्यादा इमोशनल हो गई। वही शहनाज के फैंस उन्हें लगातार हिम्मत दे रहे हैं।