/सीरियल ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ से Sheezan Khan की हुई छुट्टी, इस एक्टर ने उन्हें किया रिप्लेस
Sheezan Khan was discharged from the serial 'Alibaba: Dastaan-e-Kabul', this actor replaced her

सीरियल ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ से Sheezan Khan की हुई छुट्टी, इस एक्टर ने उन्हें किया रिप्लेस

Spread the love

Sheezan Khan Replaced : सोनी सब टीवी का पॉपुलर शो अलीबाबा- दास्तान ए काबुल की लीड एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने जबसे सुसाइड किया है तब से यह शो भी लगातार चर्चाओं में हैं। इस शो के लीड एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) पुलिस हिरासत में हैं। वही अब इस शो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल आपको बता दे कि टीवी एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा के आत्महत्या के बाद से ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं।

इन दिनों शीजान खान पुलिस की हिरासत में है। फ़िलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर रही हैं। लेकिन वही दूसरी ओर शीजान खान की इस मामले में मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीबाबा शो के मेकर्स ने शीजान खान को अभिषेक निगम (Abhishek Nigam) से रिप्लेस कर दिया है। दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार, अली बाबा दास्तान ए काबुल के मेकर्स ने अब इस शो में अभिषेक को ले लिया हैं और जल्द ही शो का प्रोमो रिलीज किया जाएगा।

यही नहीं बल्कि इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस तुनीषा के कैरेक्टर पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। बता दे कि पहले ऐसी काफी खबरें आ रही थी कि तुनीषा आत्महत्या के बाद इस शो को बंद कर दिया जाएगा। लेकिन फिर अब मेकर्स ने यह साफ कह दिया है कि ऐसा कुछ नहीं होगा। शो की कहानी को नए तरीके से दोबारा पेश किया जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीरियल अली बाबा दास्तान ए काबुल में तुनीषा शर्मा और शीजान खान लीड किरदार का रोल निभा रहे थे। वही इन दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पंसद थी। मगर फिर 24 दिसम्बर को तुनीषा ने शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जहां एक्ट्रेस की मौत से हर कोई सदमे में था, वही दूसरी ओर तुनीषा की मां ने शीजान खान पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। तुनीषा की मां ने शीजान और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए है। लेकिन फिर शीजान के परिवार ने एक्ट्रेस की मां द्वारा लगाए गए सभी आरोप का खड़न करते हुए कहा कि ये सभी बातें बेबुनियाद है। तुनीषा का परिवार इसे लव जिहाद का एंगल देना चाहता है।

यह भी पढ़ें : KARTIK AARYAN की अपकमिंग फिल्म SHEHZADA का धांसू…