बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे। एक्टर ऋषि कपूर के निधन को लगभग दो साल होने जा रहे हैं। वही आज भी अभिनेता को याद करते हुए फैंस की आंखें नम हो जाती हैं। बॉलीवुड दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के यूं अचानक दुनिया छोड़ जाने से सभी सन्न रह गए थे। वही निधन से पहले ऋषि कपूर अपनी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen) की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन उनके निधन से यह फिल्म अधूरी ही रह गई। जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म में ऋषि कपूर की जगह एक्टर परेश रावल को कास्ट किया। वही अब आपको बता दे कि आज शर्माजी नमकीन फिल्म फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज हो गई है।
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ देखने के बाद फैंस इस फिल्म के साथ साथ फिल्म में अभिनेता ऋषि कपूर के आखिरी प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर पर अब फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं।
आपको बता दे कि ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ को डायरेक्टर हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया हैं। दिवंगत ऋषि कपूर और परेश रावल के अलावा ‘शर्माजी नमकीन’ फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला, सुहैल नय्यर और तारुक रैना भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म शर्माजी नमकीन (ऋषि कपूर और फिर परेश रावल द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द ही घूमती है, जो अपने दो बेटों के साथ दिल्ली के एक मिडिल क्लास घर में रहता है। जहां बड़ा बेटा कॉरपोरेट जॉब करता है, वहीं छोटा बेटा कॉलेज में है और हिप-हॉप डांसर है।