Shah Rukh Khan Pathaan Trailer: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बीते कई दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। ऐसे में अब शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखने में काफी धमाकेदार नजर आ रहा है और इस ने रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल ही धमाल मचा दिया है।
बात करें अगर शाहरुख खान की फिल्म पठान के इस ट्रेलर के बारे में तो इसमें शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम तक सभी बेहद दमदार एक्शन सीक्वेंस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर के सामने आने के बाद फैंस की एक्ससाइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर पहुंच गई है। ट्रेलर देखकर कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान की फिल्म पठान कहीं हद तक टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर की तरह नजर आता है, वैसे बता दे कि वॉर और पठान को सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम दमदार एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं।
जबसे शाहरुख खान की फिल्म पठान की अनाउंसमेंट की गई है तब से दर्शकों की एक्ससाइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर पहुंच गई है। 4 साल के लंबे गैप के बाद अब शाहरुख खान फिर से बड़े पर्दे पर अपना हंगामा करने आ रहे हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम से सजी फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़ें : यूवी फिल्म्स की आगामी फिल्म में अमित साध एनकाउंटर स्पेशलिस्ट…