/Pathaan Review: Shah Rukh Khan की पठान ने लूट लिया अपने दर्शकों का दिल, लोगों ने जमकर फिल्म की करदी तारीफ़
Shah Rukh Khan's Pathaan hits the theaters

Pathaan Review: Shah Rukh Khan की पठान ने लूट लिया अपने दर्शकों का दिल, लोगों ने जमकर फिल्म की करदी तारीफ़

Spread the love

Shah Rukh Khan Pathaan Review : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) अब फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर फैंस में जबर्दस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस फिल्म के तो एडवांस बुकिंग ने भी सभी के रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं।लेकिन अब आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसी हैं शाहरुख खान की फिल्म पठान, और इस फिल्म की कहानी से लेकर स्टार्स की एक्टिंग तक क्या-क्या खूबियां या खामियां हैं।

बात करें अगर शाहरुख खान की फिल्म पठान की कहानी तो, यह एक एक्स भारतीय एजेंट जिम (जॉन अब्राहम) के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जिसके परिवार को उसी के सामने मार दिया गया था क्योंकि उन्हें भारत ने छुड़ाने के लिए मुआवजा नहीं दिया था। ऐसे में फिर जिम को मरा हुआ समझकर भारत सरकार ने एक तरफ जहां उसे वीर पुरस्कार दिया, लेकिन दूसरी ओर वह बच गया। हालांकि फिर कुछ समय बाद भारत में जिम ने अपने परिवार की मौत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के साथ हाथ मिला लेता हैं और वह फिर एक बायोलॉजिकल हथियार बनाता है।

लेकिन फिर जिम को रोकने के लिए पठान (शाहरुख खान) और उसकी टीम तैयार हैं और फिर इस खतरनाक मिशन के दौरान पठान की मुलाकात डॉक्टर रुबीना खान (दीपिका पादुकोण) से हो जाती है। फिर तभी वह पठान के इस मिशन को और मुश्किल कर देती हैं। हालांकि फिर अब पठान कैसे ताकतवर जिम को रोकेगा, या रोक पाएगा भी या नहीं, यही फिल्म की शानदार कहानी है।

बात करें अगर फिल्म में स्टार्स की एक्टिंग के बारें में तो शाहरुख ने अपनी शानदार एक्टिंग से इम्प्रेस किया हैं, वही दीपिका की स्क्रीन प्रेजेंस भी काफी अच्छी रही हैं। विलेन के किरदार में जॉन भी काफी जंचे हैं। वही इस फिल्म में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने सीनियर ऑफिसर्स के रोल में अच्छी परफॉर्मेंस दी है।

वही फिर डायरेक्शन की बात करें इस फिल्म को सिरेक्ट करनेवाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का काम भी काफी आउटस्टैंडिंग रहा है। उन्होंने सभी सींस को दर्शकों के सामने और बड़े परदे पर बखूबी पेश किया है। शाहरुख खान की फिल्म
पठान का बैकग्राउंड म्यूजिक भी इस बार काफी फ्रेश लगा है।

यह भी पढ़ें:रिलीज के PATHAAN को लगा तगड़ा झटका, SHAH…