Sanjay Dutt Joins Thalapathy 67: साउथ सुपरस्टार थालापती विजय (Thalapthy Vijay) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। जल्द ही थालापती विजय अपनी अपकमिंग फिल्म थालापती 67 (Thalapathy 67) से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को निर्देशक लोकेश कनागराज डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को लेकर जहां दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है, वही अब इस फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आ गई है।
दरअसल आपको बता दें कि थालापती विजय की फिल्म थलापति 67 में साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में साउथ एक्टर के साथ रोमांस करेंगी। वही अभी इस फिल्म से एक और नाम जुड़ चुका है। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि लोकेश कनागराज द्वारा निर्देशित फिल्म थलापति 67 में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त (Sanjay Dutt) कि दमदार एंट्री हो चुकी है। यानी कि अब इस फिल्म में संजय दत्त एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भी संजय दत्त विलेन की ही भूमिका में नजर आएंगे, जहां वह साउथ सुपरस्टार से भिड़ते हुए दिखाई देंगे।
इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। वही इनके अलावा इस फिल्म में गौतम मेनन, अर्जुन सरजा, प्रिया आनंद, मायस्किन, मनसूर अली खान, मैथ्यू थॉमस, सैंडी मास्टर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। वैसे अभी तक इस फिल्म को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें :
