बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्मों का इंतजार ऑडियंस को बेसब्री से होता हैं। उनके आनेवाली फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी हैं, जिनमें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ भी शामिल हैं। वैसे आपको बता दे कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं।
दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ही बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था। बता दे कि इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करने वाले थे। लेकिन अब आपको बता दे कि सलमान खान की इस फिल्म को लेकर एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जिसे सुनने के बाद उनके चाहने वालों को तगड़ा झटका लग सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा हैं कि सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। खबरों की अगर माने तो ताजा रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला से पिछले 10 दिनों से कभी ईद कभी दिवाली को लेकर बातें हो रही थी। जिसके बाद यह फैसला हुआ कि इस फिल्म का निर्माण सलमान खान अपने बैनर तले करेंगे।