/सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने इंडिरेक्टली दी भाईजान को धमकी, कहा-‘एक दिन तुम्हारा….’
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने इंडिरेक्टली दी भाईजान को धमकी, कहा-'एक दिन तुम्हारा....'

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने इंडिरेक्टली दी भाईजान को धमकी, कहा-‘एक दिन तुम्हारा….’

Spread the love

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सलमान खान एक ऐसे बॉलीवुड स्टार हैं जिनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता हैं। लेकिन आज सलमान खान को उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड ने इनडायरेक्टली धमकी दे दी हैं। उनकी इस एक्स गर्लफ्रेंड ने उन्हें सवालों के कटघरे में ला खड़ा कर दिया है। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर आरोप लगाया है कि एक दिन उनका भी पर्दाफाश होगा। हालांकि एक्ट्रेस ने साफ साफ सलमान के बारे में कुछ नहीं कहा है। दरअसल आपको बता दे कि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है और उसमें उन्होंने लिखा, ”बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन, एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा। जिन महिलाओं को तुमने अब्यूज किया है, एक दिन वह सब सामने आएंगी और अपना सच बताएंगी। जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया था।”

आपको बता दे कि हार्वी वीन्सटीन हॉलीवुड के वह फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर हैं जिन पर कई महिलाओं और एक्ट्रेसेस ने उनके साथ रेप, मारपीट और धमकाने के आरोप लगाए थे। वही अब आपको बता दे की बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और सोमी अली ने तक़रीबन 8 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे।

वही अपने एक पुराने इंटरव्यू में सोमी अली ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा था, ”सलमान खान मेरे पहले ब्वॉयफ्रेंड थे। मगर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हम दोनों के बीच में आ गई और फिर मेरा सलमान से रिश्ता टूट गया। सलमान खान पर मेरा क्रश उस वक्त हो गया था, जब मैं टीनएजर थी। और यही वजह हैं कि मैं फ्लोरिडा से इंडिया सलमान खान के लिए आई। यही नहीं बल्कि मैंने फिल्मों में सिर्फ इसलिए काम करना शुरू किया था ताकि मैं सलमान से शादी कर सकूं।”

Somy Ali On Salman Khan: “I Don't Know How Many Girlfriends He Has Had  Since I Left... Haven't Spoke In 5 Years”
Somy Ali On Salman Khan I Don't Know How Many Girlfriends He Has Had Since  I Left

वैसे यह तो हर कोई जानता हैं कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का तमाम हिरोइनों के साथ नाम जुड़ा लेकिन उन्होंने अभी तक किसी से शादी नहीं की है। वही बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ से लेकर यूलिया वंतूर तक से सलमान के रिश्ते रहे हैं।