/Kichcha Sudeepa Vikrant Rona Poster : सलमान खान ने किच्चा सुदीप की फिल्म का पोस्टर किया शेयर 
Salman Khan shares the poster of Kichcha Sudeep's film Vikrant Rona

Kichcha Sudeepa Vikrant Rona Poster : सलमान खान ने किच्चा सुदीप की फिल्म का पोस्टर किया शेयर 

Spread the love

Kichcha Sudeepa Vikrant Rona Poster : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग से तहलका मचानेवाले सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeepa) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विक्रांत रोना’ (Vikrant Rona) काफी दिनों से चर्चाओं में हैं। इस फिल्म के लिए एक्टर के फैंस एक्ससाइटेड हैं। वही अब आपको बता दे कि किच्चा सुदीप के विक्रांत रोना की रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट के बाद दुनियाभर के दर्शक और समीक्षक 28 जुलाई को इस फिल्म का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दे कि फिल्म विक्रांत रोना को अब उत्तर भारत में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस SKF ले बैनर तले बनाया जा रहा हैं |  

वही अब भाईजान सलमान खान ने किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeepa) की फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी हैं। इसको शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर सलमान खान ने लिखा, “मैं अभी भी विजुअल भाई किच्चा सुदीप से मंत्रमुग्ध हूं। Vikrant Rona – भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ा 3D अनुभव का हिंदी वर्जन प्रस्तुत करने के लिए खुश हूं।” इसके बाद हर कोई इस फिल्म को लेकर एक्ससाइटेड हैं। 

आपको बता दे कि डायरेक्टर अनूप भंडारी द्वारा निर्देशित किच्छा सुदीपा (Kichcha Sudeepa) की फिल्म विक्रांत रोना (Vikrant Rona) एक एडवेंचर मिस्ट्री थ्रिलर है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, निरुप भंडारी और नीता अशोक भी दिखाई देंगे। जब से निर्माताओं ने पिछले साल फिल्म की एक झलक लॉन्च की है फैंस खासा एक्ससाइटेड है। इसे देश भर के सिनेमाघरों में 3डी में रिलीज़ किया जाएगा। अब इस फिल्म के टीज़र और ट्रेलर का इंतजार है दर्शकों को। 

SUSHANT SINGH RAJPUT BIOPIC: क्या सुशांत सिंह राजपूत…