/Runway 34 Trailer Review: जाने कैसी हैं अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की रनवे 34 का दमदार ट्रेलर?
Runway 34 Trailer Review: जाने कैसी हैं अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की रनवे 34 का दमदार ट्रेलर?

Runway 34 Trailer Review: जाने कैसी हैं अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की रनवे 34 का दमदार ट्रेलर?

Spread the love

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म रनवे 34 (Runway 34) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। रनवे 34 फिल्म में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन एक घमंडी पायलट का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। वहीं इस फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन एक आईएएस ऑफिसर के रोल में हैं। आपको बता दे कि रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म रनवे 34 की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म 29 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है।  

रनवे 34 के इस दमदार ट्रेलर से यह साफ़ पता चलता है कि इस फिल्म में अजय देवगन एक जिद्दी पायलट विक्रांत खन्ना के दमदार किरदार में हैं, जो 35 हजार फीट की ऊंचाई में खराब मौसम के बीच भी प्लेन चला रहे हैं। वही इस फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह उनके को पायलट का रोल अदा कर रही हैं। इस फिल्म में विक्रांत खन्ना (अजय देवगन) को ऐसा लगता है कि वह कभी कोई गलती कर ही नहीं सकते हैं।

Runway 34 trailer: Ajay Devgn-Amitabh Bachchan play mind games in this  thriller set 35,000 feet above ground | Entertainment News,The Indian  Express

तो वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक्टर अजय देवगन को अच्छी तरह से सबक सिखाना चाहते हैं कि गलतियां करना आम बात है, लेकिन हर शख्श को अपनी गलती को स्वीकारना और उसे सुधारना जरूरी है। अब ऐसे में इन दोनों के तेवर में 35 हजार फीट की ऊंचाई में क्या हुआ था, फिल्म की कहानी इस राज से पर्दा उठाएगी।   

Runway 34 Trailer: टेक-ऑफ करने को तैयार हैं अजय के संग अमिताभ, रिलीज हुआ  'रनवे 34' का धांसू ट्रेलर - runway 34 trailer ajay devgn amitabh bachchan  and rakul preet singh film

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म रनवे 34 का यह ट्रेलर काफी भारी-भरकम डायलॉग्स से भरपूर हैं। इस ट्रेलर की ख़ास बात यह है कि इसमें अमिताभ बच्चन के हिस्से में काफी अच्छे डायलॉग्स आए हैं। रनवे 34 का यह ट्रेलर में बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन कह रहे हैं, ‘गलतियां सबसे होती है कैप्टन, मुझसे भी होती है। लेकिन, गलतियों को न मानना आपके किरदार को दर्शाता है।’ तो वहीं, एक दूसरे सीन में बिग बी यह कहते नजर आ रहे हैं, ‘गलती करने के बाद केवल तीन चीज कर सकते हैं। गलती को मानना,  गलती से सीखना और दोबारा उस गलती को न करना।’  अब इतने दमदार डायलॉग के साथ यह तय है कि फिल्म में कई भारी भरकम डायलॉग्स और वन लाइनर दर्शकों को सुनने के लिए मिलेंगे।

Trailer of Ajay Devan, Amitabh Bachchan and Rakul Preet's film Runway 34 to  be released tomorrow, see new promo

वैसे आपके जानकारी के लिए बता दे कि अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 से कड़ी टक्कर लेगी। रनवे 34 फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत, अमिताभ बच्चन के अलावा बोमन ईरानी और यूट्यूबर कैरीमिनाटी भी नजर आ रहे है। एक्टिंग में तीन दशक बिताने के बाद रनवे 34 के जरिए अजय देवगन बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर से हिंट मिलता है कि फिल्म में शानदार विजुअल्स होंगे। इसके अलावा फिल्म की कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगी।