बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म रनवे 34 (Runway 34) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। रनवे 34 फिल्म में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन एक घमंडी पायलट का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। वहीं इस फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन एक आईएएस ऑफिसर के रोल में हैं। आपको बता दे कि रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म रनवे 34 की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म 29 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है।
रनवे 34 के इस दमदार ट्रेलर से यह साफ़ पता चलता है कि इस फिल्म में अजय देवगन एक जिद्दी पायलट विक्रांत खन्ना के दमदार किरदार में हैं, जो 35 हजार फीट की ऊंचाई में खराब मौसम के बीच भी प्लेन चला रहे हैं। वही इस फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह उनके को पायलट का रोल अदा कर रही हैं। इस फिल्म में विक्रांत खन्ना (अजय देवगन) को ऐसा लगता है कि वह कभी कोई गलती कर ही नहीं सकते हैं।

तो वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक्टर अजय देवगन को अच्छी तरह से सबक सिखाना चाहते हैं कि गलतियां करना आम बात है, लेकिन हर शख्श को अपनी गलती को स्वीकारना और उसे सुधारना जरूरी है। अब ऐसे में इन दोनों के तेवर में 35 हजार फीट की ऊंचाई में क्या हुआ था, फिल्म की कहानी इस राज से पर्दा उठाएगी।

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म रनवे 34 का यह ट्रेलर काफी भारी-भरकम डायलॉग्स से भरपूर हैं। इस ट्रेलर की ख़ास बात यह है कि इसमें अमिताभ बच्चन के हिस्से में काफी अच्छे डायलॉग्स आए हैं। रनवे 34 का यह ट्रेलर में बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन कह रहे हैं, ‘गलतियां सबसे होती है कैप्टन, मुझसे भी होती है। लेकिन, गलतियों को न मानना आपके किरदार को दर्शाता है।’ तो वहीं, एक दूसरे सीन में बिग बी यह कहते नजर आ रहे हैं, ‘गलती करने के बाद केवल तीन चीज कर सकते हैं। गलती को मानना, गलती से सीखना और दोबारा उस गलती को न करना।’ अब इतने दमदार डायलॉग के साथ यह तय है कि फिल्म में कई भारी भरकम डायलॉग्स और वन लाइनर दर्शकों को सुनने के लिए मिलेंगे।

वैसे आपके जानकारी के लिए बता दे कि अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 से कड़ी टक्कर लेगी। रनवे 34 फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत, अमिताभ बच्चन के अलावा बोमन ईरानी और यूट्यूबर कैरीमिनाटी भी नजर आ रहे है। एक्टिंग में तीन दशक बिताने के बाद रनवे 34 के जरिए अजय देवगन बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर से हिंट मिलता है कि फिल्म में शानदार विजुअल्स होंगे। इसके अलावा फिल्म की कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगी।