फिल्म : रूद्र द एज ऑफ़ डार्कनेस
रेटिंग: 3.5/5 स्टार
डायरेक्टर: राजेश मपुस्करकलाकार: अजय देवगन, राशि खन्ना और ईशा देओल
ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक नई वेब सीरीज रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज का नाम ‘रूद्र द एज ऑफ़ डार्कनेस’ हैं और इसमें अजय देवगन मैन लिड किरदार में दिखाई देंगे। आपको बता दे कि रूद्र देड़गे ऑफ़ डार्कनेस अजय देवगन की यह सीरीज इंग्लिश वेब सीरीज लूथर पर बेस्ड है। लूथर में जहां इदरिस अल्बा नजर आए थे वही अब रूद्र द एज ऑफ़ डार्कनेस में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन नजरआ रहे हैं। इस वेब सीरीज से अजय देवगन डिजिटल दुनिया में आपने कदम रखने जा रहे हैं।
वेब सीरीज रूद्र द एज ऑफ़ डार्कनेस वेब सीरीज में अजय देवगन के अलावा एक्ट्रेस राशी खन्ना, ईशा देओल और अतुल कुलकर्णी भी नजर आए हैं। वेल यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की डिजिटल डेब्यू से अजय देवगन ने अपने फैंन्स का दिल जीत लिया हैं। आपको बता दे कि अजय देवगन की सीरीज ‘रुद्र’ यह एक क्राइम ड्रामा है, और डायरेक्टर राजेश मपुस्कर ने इसे जटिल न बनाते हुए इसे बेहद ही सिंपल तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया हैं। यह क्राइम ड्रामा देखने में काफी दिलचस्प है।

बात करें अगर इस वेब सीरीज की कहानी के बारें में तो यह वेब सीरीज डीसीपी रुद्रवीर सिंह यानी अजय देवगन की है। सीरीज में उसकी सात महीने के सस्पेंशन को कुछ समय के लिए खत्म किया जाता है। ऐसे में रुद्र की धमाकेदार वापसी होती है और वह खतरनाक अपराधियों को ठिकाने लगाने के काम पर जुट जाता है। ऐसे ही तरीके से वेब सीरीज का हर एपिसोड की अपनी एक कहानी है। लेकिन इन सबके साथ ही रूद्र की पर्सनल लाइफ की भी कई परतें उठती जाती हैं। इस तरह ‘रुद्र’ एक बांधकर रखने वाली क्राइम थ्रिलर है, और राजेश मपुस्कर ने बहुत ही सरल तरीके से कहानी को कहा है।

वही अगर वेब सीरीज में एक्टिंग की बात करें तो बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का डिजिटल डेब्यू एकदम परफेक्ट है। उन्होंने अपने इस दमदार करेक्टर को एकदम सही तरीके से निभाया है, और हमेशा की तरह इम्प्रेशन जमाने में कामयाब रहे हैं। वही इस सीरीज की कहानी और उनकी पर्सनालिटी एकदम परफेक्ट तरीके से मैच करती हैं। वही बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने कहानी में उनका अच्छा साथ दिया है। लेकिन में राशी खन्ना ने चार चांद लगा दिए हैं। .इस वेब सीरीज में राशि खन्ना ने अपनी एक्टिंग से किरदार को यादगार बना दिया है। राशि को स्क्रीन पर देखना वाकई काफी मजेदार रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की वेब सीरीज रुद्र एक ऐसी क्राइम थ्रिलर है, जिसे मिस न ही किया जाए तो अच्छा है।