साउथ सुपररस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर, निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था। वही अब फाइनली यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। वही अब इतने लंबे इंतजार के बाद थियेटर पहुंची बाहुबली निर्देशक राजामौली की फिल्म आरआरआर को दर्शकों ने भी धमाकेदार अंदाज में वेलकम किया है। यह फिल्म देश भर रिलीज होने से इस फिल्म को लेकर दर्शकों में हो रहा जश्न साफ तौर पर दिख रहा है। वैसे आपको बता दे कि काफी लंबे वक़्त के बाद फिल्म का पहला शो देखने के लिए थियेटर्स में इतनी भीड़ देखने को मिली। वही मशहूर साउथ निर्देशक एस एस राजामौली की इस फिल्म का साउथ से लेकर नॉर्थ तक काफी बज था। यही वजह है कि फिल्म को पहले दिन ही बंपर ओपनिंग मिली है।
वही अब इस फिल्म को देखने के बाद फैंन्स लगातार अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। आरआरआर फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के बाद ऑडियंस इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘आरआरआर सिनेप्रेमियों के लिए एक परफेक्ट फिल्म है। इस फिल्म को देखने के बाद आपको पता लगेगा कि आखिर क्यों राजामौली सर को जीनियस कहा जाता है। जूनियर एनटीआर की सॉलिड एंट्री और राम चरण बेस्ट है।’
वही एक अन्य यूज़र ने ट्वीट कर कहा, ‘आरआरआर देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं। राजामौली सर आपको प्रणाम है।’ कई सिनेमा प्रेमियों ने फिल्म को देखने के बाद इसे पूरे 5 स्टार्स दे दिए हैं। इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आ रहे हैं।