Rakhi Sawant Married Adil Durrani: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कही जानेवाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते कई दिनों से एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durani) के साथ रिलेशनशिप को लेकर लगातार लाइमलाइट बटोर रही हैं। वही नहीं बल्कि दोनों को अक्सर मीडिया द्वारा स्पॉट भी किया जाता हैं और वह मीडिया के सामने एक-दूसरे के लिए अपना प्यार का इजहार करते रहते थे। मगर अब राखी और आदिल ने अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया हैं और इस रिश्ते को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। दरअसल आपको बता दे कि ख़बरों के मुताबिक राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने दुनिया की नजरों से छुपकर एक दूसरे से शादी रचा ली है। कपल ने कोर्ट मैरिज की है और दोनों की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें दोनों गले में वरमाला डाले नजर आ रहे हैं।
दरअसल, आपको जानकारी के लिए बता दे कि दोनों की तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिसमें राखी व्हाइट और पिंक कलर का शरारा पहने हुए दिखाई दे रही हैं और एक्ट्रेस ने माथे पर दुपट्टा डाल रखा है। तो वहीं उनके बॉयफ्रेंड आदिल अपने सिंपल लुक में दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ डेनिम जिंस पहनी है। इस वायरल हो रहे तस्वीर में दोनों ने अपनी कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट भी हाथ में पकड़ रखा है। वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों अपनी शादी के पैपर्स पर साइन करते हुई नजर आ रहे हैं। वैसे राखी और आदिल की इन तस्वीर को सोशल मीडिया पर देखकर उन दोनों के फैंस के तो होश उड़ गए हैं। कई लोगों ने राखी को उनकी शादी के लिए बधाई दी है।
वही, आपको बता दें कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने रितेश राज से शादी रचाई थी। जहां एक ओर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं वही उन्होंने अपने हस्बैंड का चेहरा नहीं दिखाया था। हालांकि, बिग बॉस 15 में राखी के साथ रितेश ने भी एंट्री ली थी और तब लोग रितेश को देखकर काफी हैरान हो गए थे। बता दे कि इस शो में राखी ने सबके सामने ये भी खुलासा किया था कि उनकी और रितेश की शादी मान्य नहीं है क्योंकि रितेश पहले से शादीशुदा है। मगर फिर शो से बाहर आने के बाद रितेश से राखी ने सारे रिश्ते तोड़ दिए थे। फिर उनके जिंदगी में आदिल की एंट्री हुई और उन्हें वह डेट कर रही थीं और अब दोनों शादी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : HRITHIK ROSHAN अपनी गर्लफ्रेंड SABA AZAD संग जल्द…