दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक इस दुनिया को छोड़ जाने के बाद उनकी दोस्त शहनाज गिल पूरी तरह टूट गई। लेकिन फिर भी उन्होंने खुद को बेहद संभाला। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बिग बॉस के घर में मिले और यही से इनकी दोस्ती गहराती चली गई। यही नहीं बल्कि पंजाब की कटरीना कैफ कही जानेवाली एक्ट्रेस सिंगर शहनाज गिल ने सबके सामने सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का इजहार किया।


ऐसे में इस वैलेंटाइन्स डे शहनाज गिल अकेले ही हैं। फैंन्स को यह बात बेहद खल रही हैं। फैंन्स शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को एक साथ देखने के लिए तरस रहे हैं। वही अब ट्विटर पर फैंन्स ने सिडनाज को ट्रेंड कर दिया हैं। हर कोई ट्वीट कर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को एक साथ देखने की इच्छा दिखा रहे हैं। सिद्धार्थ की मौत ने शहनाज को अंदर तक तोड़ दिया हैं। लेकिन शहनाज अपने फैंन्स के लिए आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में फैंन्स भी अब शहनाज में ही सिद्धार्थ को ढूंढ रहे हैं।


पिछली बार शहनाज को हालही में सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में देखा गया था। जहां सिद्धार्थ को याद कर शहनाज रो पड़ी थी। उनकी इस मासूमियत पर सलमान खान की भी आंखें नम हो गई थी।