/वैलेंटाइन्स डे पर फैंन्स को फिर याद आई सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी!
वैलेंटाइन्स डे पर फैंन्स को फिर याद आई सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी!

वैलेंटाइन्स डे पर फैंन्स को फिर याद आई सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी!

Spread the love

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक इस दुनिया को छोड़ जाने के बाद उनकी दोस्त शहनाज गिल पूरी तरह टूट गई। लेकिन फिर भी उन्होंने खुद को बेहद संभाला। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बिग बॉस के घर में मिले और यही से इनकी दोस्ती गहराती चली गई। यही नहीं बल्कि पंजाब की कटरीना कैफ कही जानेवाली एक्ट्रेस सिंगर शहनाज गिल ने सबके सामने सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का इजहार किया। 

Shehnaz Gill leaves flirtatious comment on Sidharth Shukla's latest  Instagram post; read it here
Shehnaaz Gill's Last Words To Sidharth Shukla Are Heartbreaking


ऐसे में इस वैलेंटाइन्स डे शहनाज गिल अकेले ही हैं। फैंन्स को यह बात बेहद खल रही हैं। फैंन्स शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को एक साथ देखने के लिए तरस रहे हैं। वही अब ट्विटर पर फैंन्स ने सिडनाज को ट्रेंड कर दिया हैं। हर कोई ट्वीट कर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को एक साथ देखने की इच्छा दिखा रहे हैं। सिद्धार्थ की मौत ने शहनाज को अंदर तक तोड़ दिया हैं। लेकिन शहनाज अपने फैंन्स के लिए आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में फैंन्स भी अब शहनाज  में ही सिद्धार्थ को ढूंढ रहे हैं। 

Shehnaaz Gill calls Sidharth Shukla her 'family': 'Our bond is different' |  Entertainment News,The Indian Express
Bigg Boss 13: Sidharth Shukla And Shehnaz Gill Complete 1 Year Of  SidNaaz,fans Trend #JabSidNaazMet


पिछली बार शहनाज को हालही में सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में देखा गया था। जहां सिद्धार्थ को याद कर शहनाज रो पड़ी थी। उनकी इस मासूमियत पर सलमान खान की भी आंखें नम हो गई थी। 

https://twitter.com/Bikuengr/status/1493106487236825090?s=20&t=R_vp17MSgwtbIy1By6kSuQ