/Salman Khan के शो Bigg Boss 16 से बाहर हुई Nimrit Kaur Ahluwalia, फिनाले में नहीं मिली जगह
Nimrit Kaur Ahluwalia evicted from Salman Khan's show Bigg Boss 16, did not get a place in the finale

Salman Khan के शो Bigg Boss 16 से बाहर हुई Nimrit Kaur Ahluwalia, फिनाले में नहीं मिली जगह

Spread the love

Bigg Boss 16 Eviction : सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 16 Grand Finale) का वीक अब शुरू हो गया है। इस शो के ग्रैंड फिनाले में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। वही फिर ऐसे में बिग बॉस का हर दर्शक इस शो विजेता की बात कर रहा है। शो के फैंस बस यह जानना चाहते है कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare), प्रियंका चाहर चौधरी (Priyaanka Choudhary) और एमसी स्टेन (MC Stan) में से कौन बिग बॉस 16 का विनर बनेगा। लेकिन अब इस शो से जुड़ा एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जिसे जानने के बाद आप भी निराश हो जाएंगे। दरअसल सलमान खान के शो बिग बॉस 16 के फिनाले से पहले ही एक और शॉकिंग विक एविक्शन होगा। यानी की अब बिग बॉस 16 शो के ग्रैंड फिनाले से पहले एक कंटेस्टेंट को बहार का रास्ता दिखा दिया गया हैं। ख़बरों के मुताबिक बिग बॉस 16 के घर से निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बाहर हो गई हैं।

दरअसल आपको बता दे कि, सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में अब मिड वीक एविक्शन हो गया हैं। वही शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जिससे यह साफ हो गया है कि अब इस शो में ऑडियंस की भी एंट्री हुई है। ऐसे में फिर शो में तीन राउंड होता है और इस दौरान हर किसी ने अपने फेवरेंट कंटेस्टेंट के लिए वोट डाला है। वही अब इस टास्क में जो हारेगा वही इस शो यानी कि बिग बॉस 16 से बाहर हो जाएगा। ऐसे में अब एक ट्वीट बड़े ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। दरअसल बिग बॉस 16 के एक फैन पेज के मुताबिक, इस शो के ग्रैंड फिनाले से टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया इविक्ट हो गई हैं। लोगों ने उन्हें सबसे कम वोट दिए हैं, जिसकी वजह से वह बाहर हो गई हैं। इसके साथ ही अब प्रियंका, शिव, एमसी स्टेन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम टॉप पांच में पहुंच गए हैं।

बता दे कि एक्ट्रेस निम्रत कौर अहलूवालिया की इस जर्नी से बिग बॉस 16 के दर्शक खुश नहीं हैं। वही निमृत ही इस घर की सबसे पहली कैप्टन बनी थी। इसके अलावा निमृत ही फिनाले से चंद दिन पहले बिग बॉस 16 के घर की पहली फाइनलिस्ट भी बना दिया। मेकर्स के इस फैसले से फैंस काफी ज्यादा भड़क गए थे, जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया।

यह भी पढ़ें : MANIESH शो के पोडकास्ट में छलका बिग बॉस…