/ओटीटी प्लेटफार्म पर इस हफ्ते रिलीज होगी एक से बढ़कर एक वेब सीरीज
ओटीटी प्लेटफार्म पर इस हफ्ते रिलीज होगी एक से बढ़कर एक वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफार्म पर इस हफ्ते रिलीज होगी एक से बढ़कर एक वेब सीरीज

Spread the love

कोविड-19 के बढ़ते केसेस की वजह से अब फिल्में सिनेमाघर की बजाय ओटीटी प्लेटफार्म का रुख करेंगी।  वैसे भी कोरोना काल में देशभर  में लगे लॉकडाउन की वजह से ओटीटी प्लेटफार्म का क्रेज दर्शकों पर ज्यादा चढ़ गया हैं। वही आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस हफ्ते कौन कौनसी सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। 


आपको बता दे कि 19 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर एडल्ट रिएलिटी शो ‘टू हॉट टू हैंडल’ सीजन 3 रिलीज हो रहा है। 

▷ Too hot to handle the season 3 premiere date - January 2022


वहीं, ओट्टी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इंग्लिश कॉमेडी वेब सीरीज ‘हाऊ आई मेट योर मदर’ रिलीज होनेवाला हैं | इस वेब शो के पहले दो एपिसोड्स 19 जनवरी को स्ट्रीम होंगे।  

The Value from How I Met Your Mother: Season 7 | by Connor "Bearcat" Martin  | Bearcat Ponders | Medium


वही 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर एनीमेशन फिल्म ‘स्पाइडरमैन- इनटू द स्पाइडर-वर्स’ रिलीज किया जाएगा। 

Why Into The Spider-Verse is still the best superhero movie ever made - CNET

इसके अलावा 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर सुपरहिट वेब सीरीज ‘भौकाल’ का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है।

Bhaukaal Season 2 | Official Trailer | Mohit Raina | MX Original Series |  MX Player - YouTube

वही 21 जनवरी को जी5 पर ’36 फार्महाउस’ फिल्म रिलीज होनेवाली हैं | इस फिल्म को मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई ने लिखा और उन्होंने ही इसे प्रोड्यूस भी किया है। 

Subhash Ghai's production 36 Farmhouse | Amol Parashar | Barkha Singh

इसके अलावा 21 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर ब्राजीलियन ड्रामा सीरीज ‘समर हीट’ का पहला सीजन, ओजार्क के पहले सीजन का चौथा भाग और स्पाई फिल्म म्यूनिख द ऐज ऑफ वॉर रिलीज हो रही है।