इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली की हालहिया रिलीज फिल्म आरआरआर (RRR) सिनेमाघरों में रिलीज होकर खूब धूम मचा रही हैं। इस फिल्म को दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा हैं | यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। साउथ सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) ने दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। आपको बता दे कि यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगू और मलयालम जैसी भाषाओं में रिलीज किया गया है।
जहां इस फिल्म में दर्शक एक्टर्स की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। वही अब इसी बीच बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने फिल्म ट्रिपल आर में काम कर रहे साउथ एक्टर राम चरण को फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी है। सलमान खान ने कहा कि एक्टर के फ्रेंड चिरंजीवी के बेटे अभिनेता राम चरण ने फिल्म आरआरआर में बेहद ही फंटैस्टिक काम किया है। मैंने उन्हें उनके जन्मदिन पर और ट्रिपल आर की सफलता पर बधाई दी है। मुझे उन पर काफी गर्व है कि वह फिल्म में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और यह देखकर बहुत गर्व महसूस होता है। लेकिन मुझे यह सोचकर आश्चर्य होता है कि हमारी फिल्म दक्षिण भारत में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती हैं। जबकि बॉलीवुड में साउथ फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता हैं।

वही राम चरण की तारीफ के अलावा सलमान खान ने कहा कि, उन्हें साउथ की फिल्में देखना बेहद पसंद है लेकिन उन्हें अभी तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी फिल्म ऑफर नहीं हुई है। वह कहते हैं कि जब भी मेरे पास आते हैं तो तमिल या तेलुगु फिल्म लेकर नहीं आते हैं वह मेरे पास हिंदी फिल्मों के लिए आते हैं। वही अगर भाईजान सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह आने वाले दिनों में टाइगर 3 और किक 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।