/KGF 2 Trailer Review: फैंन्स का फिर दिल जीतेंगे ‘यश’, दमदार है केजीएफ 2 का ट्रेलर 
KGF 2 Trailer Review: फैंन्स का फिर दिल जीतेंगे 'यश', दमदार है केजीएफ 2 का ट्रेलर 

KGF 2 Trailer Review: फैंन्स का फिर दिल जीतेंगे ‘यश’, दमदार है केजीएफ 2 का ट्रेलर 

Spread the love

साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्मों का उनके फैंन्स का बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में अब साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार। हालाँकि जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। वैसे आपको बता दे कि सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) 14 अप्रैल के दिन सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने वाली है। साउथ की मच अवेटेड फिल्म आरआरआर के बाद यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 दूसरी सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित फिल्म है। जिसका दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार है।

वही अभी तक इस फिल्म से ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया हैं। इस फिल्म के पोस्टर और टीज़र ने ही दर्शकों के बिच काफी एक्ससाइटमेंट पैदा कर दी हैं। वही आपको बता दे कि साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का जबरदस्त ट्रेलर 27 मार्च के दिन सामने आएगा। जिसका मेकर्स ने पहले ही ऐलान कर दिया है। ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर है कि फिल्म का ट्रेलर कैसा होगा।

KGF: Chapter 2': Yash-Sanjay Dutt starrer to release in theatres on THIS  date


लेकिन अब इसी बीच यश की फिल्म केजीएफ 2 का ट्रेलर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक खास शख्स ने देख लिया है। जिसके बाद उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट और ट्रेलर का रिव्यु अपने सोशल मीडिया पर बयां किया हैं | दरअसल आपको बता दे कि, ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर और पत्रकार उमैर संधू ने यश की मच अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर सेंसर स्क्रीनिंग के दौरान देख लिया है। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सेंसर बोर्ड में केजीएफ 2 का ट्रेलर देखा। यह देखने में धमाकेदार है। इसे देखने के बाद मैं बिल्कुल निशब्द हूं। एक बहुत बड़ी हिट फिल्म रास्ते में है। यश आपको सलाम है।’

Yash Remuneration For KGF Chapter 2 Will Leave You Shocked

इसेंसर बोर्ड मेंबर और जर्नलिस्ट उमैर संधू के ट्वीट के बाद रॉकी भाई उर्फ यश के फैंस का क्रेज तो सातवें आसमान पर है। इस फिल्म के ट्रेलर के लिए लोग अभी से काफी इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का पहला भाग हिंदी बेल्ट में भी सुपरहिट हुआ था। जिसके बाद निर्देशक प्रशांत नील की इस फिल्म के दूसरे पार्ट को और भी विशाल बनाया गया है। बता दे कि केजीएफ 2 फिल्म में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आने वाले हैं। जबकि सुपरस्टार यश के अपोजिट अदाकारा श्रीनिधी शेट्टी ही नजर आएंगी।  

KGF Chapter 2': Yash to join shooting of the film soon | Kannada Movie News  - Times of India