/Kartik Aaryan और Kriti Sanon की फिल्म Shehzada को लगा तगड़ा झटका, रिलीज़ के तुरंत ही फिल्म ऑनलाइन हुई लीक
Kartik Aaryan and Kriti Sanon's film Shehzada got a big blow, the film got leaked online soon after its release

Kartik Aaryan और Kriti Sanon की फिल्म Shehzada को लगा तगड़ा झटका, रिलीज़ के तुरंत ही फिल्म ऑनलाइन हुई लीक

Spread the love

Kartik Aaryan’s Shehzada Leaked : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बीते कई समय से अपनी फिल्म शहजादा (Shehzada) को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। ऐसे में इस फिल्म को लेकर वह काफी बिजी भी चल रहे थे। लेकिन अब फाइनली आज कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की लीड रोल वाली फिल्म ‘शहजादा (Shehzada)’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया हैं। इस फिल्म की अब हर कोई सोशल मीडिया पर बढ़चढ़कर तारीफ़ कर रहा हैं। इस फिल्म को देखने के बाद हर कोई कार्तिक के एक्टिंग का फिर मुरीद हो गया हैं। लेकिन अब इसी बीच एक खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर कार्तिक और कृति के फैंस के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स को भी झटका लगेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा थिएटर्स में रिलीज होने के बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ आज ही अपने रिलीज के बाद से काफी चर्चा में बनी हुई है। कार्तिक की फिल्म शहजादा को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग काफी कुछ लिख रहे है। वही अब इसी बीच ऐसी खबरें सामने आई है, जिससे फिल्म मेकर्स और स्टारकास्ट को झटका लगेगा। एक वेबसाइट के रिपोर्ट की माने तो एक्टर कार्तिक आर्यन की रिलीज हुई फिल्म शहजादा वैसे अब ऑनलाइन लीक हो गई है। जानकारी के लिए बता दे कि इस फिल्म को तमिलरॉकर्स, मूवीरूल्ज और फिल्मी जिला जैसी साइट्स ने 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, और एचडी प्रिंट में लीक कर दिया है।

बॉलीवुड सितारें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, राजपाल यादव और परेश रावल से सजी फिल्म ‘शहजादा’ की ऑनलाइन लीक होने की खबर सामने आने के बाद यही देखना होगा कि इससे फिल्म के कमाई पर क्या असर पड़ता है। या फिर भी यह फिल्म छप्परफाड़ कमाई करती हैं।

यह भी पढ़ें :

Rakhi Sawant gets emotional for Rs 1.5 crore from husband Adil Khan, video of drama queen leaked

पति ADIL KHAN से 1.5 करोड़ रुपये के…