/सलमान खान के बर्थडे पर रिलीज होगी ‘कभी ईद कभी दिवाली’, फैंन्स को मिलेगा डबल तौफा
सलमान खान के बर्थडे पर रिलीज होगी 'कभी ईद कभी दिवाली', फैंन्स को मिलेगा डबल तौफा

सलमान खान के बर्थडे पर रिलीज होगी ‘कभी ईद कभी दिवाली’, फैंन्स को मिलेगा डबल तौफा

Spread the love

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्मों को इंतजार हमेशा से ही दर्शकों को होता हैं। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। ऐसे में उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं। आनेवाले दिनों में सलमान खान अपने कई फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। उनकी अपकमिंग फिल्मों में से एक हैं ‘कभी ईद कभी दिवाली’ . इस फिल्म के लिए फैंन्स के बिच काफी एक्ससाइटमेंट हैं। इस फिल्म की अनाउंसमेंट तो काफी पहले ही हो चुकी हैं। इसके रिलीज डेट को लेकर अभी भी काफी सस्पेंस बरकरार हैं। 


आपको बता दे कि एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कभी ईद  ‘३० दिसंबर 2022 को रिलीज किया जायेगा। जी हां, यह फिल्म 2022 में सलमान खान के जन्मदिन वीक में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आपको बता दे कि सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ एक सोशल कॉमेडी फिल्म होनेवाली हैं। खास बात तो यह है कि सलमान खान के फैंस के लिए यह डबल सेलिब्रेशन होनेवाला हैं क्योंकि फिल्म उनके चहते स्टार सलमान खान के बर्थडे के तीन दिनों बाद रिलीज होगी। 

Kabhi Eid Kabhi Diwali | Official Trailer | Salman Khan | Pooja Hegde |  Interesting Facts - YouTube


फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने यह बताया कि ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का सब्जेक्ट सलमान खान और साजिद के दिल के काफी करीब है। इस फिल्म की कहानी उनके लिए स्पेशल हैं। यह फिल्म की कहानी खुद साजिद नाडियाडवाला की है। वही इस फिल्म के जरिये साजिद और सलमान खान कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन, एक्शन और सोशल मैसेज को इस फिल्म की कहानी के जरिए दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वैसे आपको बता दे कि इस फिल्म की शूटिंग में काफी देरी हो गई थी क्यूंकि कोरोना वायरस महामारी की चपेट ने इसकी शूटिंग पर रोक लगा दिया था। लेकिन वही अब चीजें काफी नार्मल हो गई हैं और फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।

Kabhi Eid Kabhi Diwali To Be Released On December 2022


आपको बता दे कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग इसी साल अप्रैल महीने में शुरू कर दी जाएगी। वही शूटिंग के बाद फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में जाने से पहले ही फिल्म को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश होगी। कभी ईद कभी दिवाली फिल्म में पहली बार सलमान खान  और साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे। वही इन दोनों की फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा साउथ सुपरस्टार वेंकटेश भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनका सलमान खान की तरह ही अहम किरदार होगा।

Kabhi Eid Kabhi Diwali Film Update | Shooting of 'Kabhi Eid Kabhi Diwali'  will start from this day, 'Bhaijaan' Salman Khan will be seen romancing  Pooja Hegde. - Indianexpres