/Jhund Trailer: अपनी झुंड लिए फुटबॉल नेशनल टीम बनाने निकले अमिताभ बच्चन, दमदार सीन्स करेंगे इमोशनल
Jhund Trailer: अपनी झुंड लिए फुटबॉल नेशनल टीम बनाने निकले अमिताभ बच्चन, दमदार सीन्स करेंगे इमोशनल

Jhund Trailer: अपनी झुंड लिए फुटबॉल नेशनल टीम बनाने निकले अमिताभ बच्चन, दमदार सीन्स करेंगे इमोशनल

Spread the love

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म झुंड लेकर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर देखने में बेहद दमदार हैं। झुंड फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। झुंड फिल्म में एक्टर अमिताभ बच्चन, आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु मैन लिड करैक्टर में नजर आ रहे हैं। वैसे आपको बता दे कि झुंड फिल्म की कहानी विजय बरसे पर आधारित है।

अमिताभ बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म झुंड के ट्रेलर (Jhund Movie Trailer) में दिखाया गया है कि किस तरह से बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चे, जो की अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं वह कैसे उन्हें फुटबॉल सिखाते हैं। ऐसे वक़्त में उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यही इस फिल्म में दिखाया गया हैं। इस फिल्म को पॉपुलर मराठी फिल्म सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले डायरेक्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड 4 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को म्यूजिक अजय अतुल ने दिया है। वही इस फिल्म के ट्रेलर के पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, इसमें अमिताभ बच्चन झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के साथ एंट्री मार रहे थे।

Jhund Trailer: Amitabh Bachchan Brings Sairaat Fame Akash Thosar & Rinku  Rajguru Back To Silver Screen, First Rushes Will Leave You Speechless

वही आपको बता दे कि वैलेंटाइन्स डे के दिन झुंड फिल्म का पहला गाना ‘आया ये झुंड है’ रिलीज किया गया था। इस गाने में झुग्गी में रहने वाले लड़के आपस में मारपीट कर रहे हैं। तो वहीं, बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन आकर उन्हें गाइड कर रहे हैं। इसके बाद आखिर में अमिताभ बच्चन अपने झुंड के साथ आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। झुंड के इस गाने को सिंगर अतुल गोगवले ने अपनी आवाज दी है। वहीं, गाने को अजय-अतुल ने म्यूजिक दिया है। 

Trending news: Jhund Trailer Review: Emotional doing scenes and strong  acting of Amitabh Bachchan- Know how Jhund trailer is - Hindustan News Hub

दरअसल आपको बता दे कि विजय बरसे महाराष्ट्र के एक स्पोर्ट्स टीचर थे। उन्होंने नागपुर के हिसलोप कॉलेज में स्पोर्ट टीचर के रूप में 36 साल सेवा दी थी। और फिर रिटायरमेंट के बाद मिले 18 लाख रुपए से उन्होंने नागपुर से नौ किमी दूर एक जमीन खरीदी। यहां उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के लिए एक फुटबॉल अकादमी बनाई। वही आपको बता दे कि साल 2001 में, स्पोर्ट्स टीचर ने “स्लम सॉकर” की स्थापना की और नागपुर में एक टूर्नामेंट भी आयोजित किया। जिस टूर्नामेंट में 128 टीमों ने भाग लिया था। साल 2007 में, उनकी टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए बुलाया गया था।