/Gangubai Kathiawadi Review: माफिया क्वीन बनकर आलिया भट्ट ने अपने कंधों पर उठाया गंगूबाई काठियावाड़ी का बोझ, जाने क्या खरी उतरी दर्शकों के उम्मीदों पर?
Gangubai Kathiawadi Review: माफिया क्वीन बनकर आलिया भट्ट ने अपने कंधों पर उठाया गंगूबाई काठियावाड़ी का बोझ, जाने क्या खरी उतरी दर्शकों के उम्मीदों पर?

Gangubai Kathiawadi Review: माफिया क्वीन बनकर आलिया भट्ट ने अपने कंधों पर उठाया गंगूबाई काठियावाड़ी का बोझ, जाने क्या खरी उतरी दर्शकों के उम्मीदों पर?

Spread the love

बॉलीवुड की हसीन अदाकारा आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाईकाठियावाड़ी’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था। और अब फाइनली ऑडियंस का यह क्रेज खत्म हो गया है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट की दमदार फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ कब रिलीज कर दिया गया हैं। इस फ़िल्म को जिस भी दर्शकों ने देख लिया है वह सब अपने अपने रिएक्शन फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। 


दरअसल आपको बता दे कि आलिया भट्ट की फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी मशहूर लेखक हुसैन जैदी की बूक ‘माफिया क्वीनस ऑफ मुंबई’ (Mafia Queens Of Mumbai) पर आधारित हैं। वैसे आपको बता दे कि दर्शकों से इस फ़िल्म को लेकर मिक्स्ड रिस्पांस मिल रहा हैं। 

Gangubai Kathiawadi trailer: Alia Bhatt is the Queen Supreme | Filmfare.com


आलिया भट्ट की फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी की बात करे तो यह फ़िल्म मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में रहनेवाली गंगूबाई की है। गंगूबाई काठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास होता है। गंगूबाई को हीरोइन बनने का बेहद शौक होता है इसलिए वह मुंबई हीरोइन बनने आती हैं। मुंबई ले जाकर तुझे हीरोइन बनाऊंगा ऐसा लालच देकर गंगू का प्रेमी उसे मुंबई लाकर 1000 रुपए में कोठे पर बेच देता हैं।

Gangubai Kathiawadi Release Date, Cast, Budget and Story Line - Readers  Fusion

गंगू यहां आकर खूब रोती है, चीखती हैं, मार खाती है लेकिन आखिर में टूट बिखर कर गंगा इस धंधे का हिस्सा बन ही जाती हैं। यहां गंगा गंगूबाई तो बन जाती है लेकिन वह यह थान लेती है कि वह यहां सब पर कमाठीपुरा पर राज करके ही रहेगी। 

How's The Hype (Audience) Of Gangubai Kathiawadi?: 'Madam' Alia Bhatt To  Shoulder Bollywood's Box Office Amid South Frenzy!


वैसे ट्रेलर से यह साफ पता चल गया था कि गंगूबाई के किरदार में खुद को डालने के लिए आलिया भट्ट ने काफी मेहनत की है। और वह मेहनत साफ इसी फिल्म में देखने को भी मिल रहा है। हालांकि फिल्म में यह कई जगह ओवर एक्टिंग भी करने लगती है। लेकिन यह कहना गलत नही होगा कि फ़िल्म के कुछ ऐसे सीन्स है जहां आप आलिया भट्ट को भूलकर गंगूबाई को ही जाने लगे जाते हैं। अपने किरदार में आलिया भट्ट इस कदर घुस गई है कि उन्हें लोग गंगूबाई ही समझ बैठे। अपने किरदार के साथ आलिया ने कंप्लेटेली जस्टिस किया है। 

Gangubai Kathiawadi trailer: Alia Bhatt is the Queen Supreme | Filmfare.com


वही इस फ़िल्म में आलिया भट्ट के अलावा सिमा पाहवा, विजय राज, अजय देवगन, शांतनु माहेश्वरी, जैसे कलाकार ने भी मूवी की शान अपने एक्टिंग से बढ़ा दी है। अजय देवगन की एंट्री पर आप सिटी मारने से पीछे नही हटेंगे।

Gangubai Kathiawadi Movie Review: Alia Bhatt Wears The Crown In Sanjay  Leela Bhansali's Universe Making Sure You Bow Down To Her Talent

वही हर एक्टर ने अपनी मौजूदगी इस फ़िल्म में दर्ज करवाकर फ़िल्म को और खास बना दिया है। फ़िल्म में शीला बाई के किरदार में सिमा पाहवा ने मानो जान ही डाल दी हो।

As Alia Bhatt film releases, here's the real story of Gangubai Kathiawadi |  Entertainment News,The Indian Express


फ़िल्म की कहानी शानदार है। वही फ़िल्म की स्टारकास्ट और उनकी एक्टिंग इस फ़िल्म को और भी ज्यादा स्ट्रांग बनाती हैं। फ़िल्म में आलिया भट्ट के वन लाइनर एकदम जबरदस्त है। वही आलिया भट्ट आजाद मैदान में जो स्पीच देती है वह भी एकदम शानदार होता है।

Gangubai Kathiawadi Trailer Review: Alia Bhatt Rules Her World With Glory  As Sanjay Leela Bhansali Brings Alive His Magnum Opus

इतना कहना गलत नही होगा कि आलिया भट्ट की फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ वन टाइम वाच मूवी जरूर ही हैं।