/डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस के केस में 1 साल के लिए मिली सजा
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस के केस में 1 साल के लिए मिली सजा

डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस के केस में 1 साल के लिए मिली सजा

Spread the love

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता और निर्देशक राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ  रही हैं। आपको बता दे कि मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को साढ़े 22 लाख रुपए के चेक बाउंस केस (Cheque Bounce Case) में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। वही अब राजकुमार संतोषी को 1 साल की सजा सुनाई है। वही इस मामले में वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश एनएच वासवेलिया की अदालत ने यह भी कहा है कि अगर  डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने 2 महीने के अंदर यह रकम नहीं चुकाई तो उन्हें एक साल और जेल में रहना होगा। 

आपको बता दे कि यह मामला वैसे राजकोट के अनिलभाई धनराजभाई जेठानी से जुड़ा हुआ है। मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और अनिलभाई धनराजभाई जेठानी के बीच कोई लेन-देन किया गया था। इसमें डायरेक्टर राजकुमार संतोषी का अनिलभाई जेठानी को 5 लाख का चेक दिया जो कि बाउंस हो गया। इसके बाद अनिलभाई जेठानी ने अपने वकील के जरिए संतोषी को नोटिस भेजा। 

Rajkumar Santoshi confirms Andaz Apna Apna reboot but with younger cast:  Have completed half of the script-Entertainment News , Firstpost

वही चेक बाउंस के इस मामले पर बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि उन्हें एक सेलिब्रिटी होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा- ‘मुझे एक सेलिब्रिटी होने का हर्जाना भुगतना पड़ रहा है. एक सेलिब्रिटी को टारगेट करना आसान होता है.’