/‘Gehraaiyan’ में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ इंटिमेट सीन्स पर बोली दीपिका पादुकोण, कहा-हमारा मकसद…..’
'Gehraaiyan' में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ इंटिमेट सीन्स पर बोली दीपिका पादुकोण, कहा-हमारा मकसद.....'

‘Gehraaiyan’ में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ इंटिमेट सीन्स पर बोली दीपिका पादुकोण, कहा-हमारा मकसद…..’

Spread the love

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की हालिया रिलीज फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) लगातार सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म को क्रिटिक द्वारा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। वही इस फिल्म को लेकर बवाल भी हो रहा हैं। इस फिल्म में एक तरफ जहां अफेयर दिखाया गया हैं वही इसमें दूसरी तरफ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी केबीच कुछ बोल्ड एंड इंटिमेट सीन्स भी दिखाया गया हैं। अब इन दोनों का यह इंटिमेट सिन दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खिंच रहा है और इस पर ऑडियंस जमकर अपने अपने रिएक्शंस दे रही हैं।

ऑडियंस इन दोनों के बोल्ड सीन्स पर काफी नेगेटिव रिएक्शन देकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अब अपनी फिल्म ‘गहराइयां के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्म में सिद्धांत के साथ दिए गए इंटिमेट सिन को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म ‘गहराइयां’ का मकसद इंटिमेसी को बेचना बिलकुल भी नहीं है।

Deepika Padukone Wows in Bikini, Shoots Intimate Scene With Siddhant  Chaturvedi in Gehraiyaan - See Pics

वही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका ने इस बारें में बात करते हुए कहा कि डायरेक्टर शकुन बत्रा के निर्देशन में केवल इंटिमेसी के अलावा भी बहुत कुछ है। एक्ट्रेस ने अपनी बात को सबके सामने रखते हुए आगे कहा, ‘ऐसा कभी नहीं था कि फिल्म का मकसद इंटिमेसी को बेचना है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म देखने के बाद इसका एहसास होगा। इंटिमेसी केवल करैक्टर और उनकी जर्नी के प्रति सच्चे होने के बारे में है। फिल्म में रियल करैक्टर, रियल रिलेशनशीप्स और रियल इमोशन्स हैं। दिखाने के लिए चीजों में से एक इंटिमेसी है और फिल्म में केवल यही चीज नहीं है।’

Gehraiyaan: Deepika Padukone Surprises Fans on 36 Birthday With Release  Date, Know When And Where to Watch

वही इस दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्म को-स्टार्स की भी जमकर तारीफ की। एक्ट्रेस का ऐसा मानना ​​​​है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ की शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार्स को लाइफटाइम के लिए दोस्त बना लिए हैं। वही फिल्म में एक एक्टर के किरदार में सिद्धांत चतुर्वेदी, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर के साथ मेरे कुछ सीन्स बहुत इंटरेस्टिंग हैं।