/बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हॉलीवुड स्टार Gal Gadot की ‘Heart Of Stone’ से करेंगी हॉलीवुड डेब्यू 
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हॉलीवुड स्टार Gal Gadot की 'Heart Of Stone' से करेंगी हॉलीवुड डेब्यू 

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हॉलीवुड स्टार Gal Gadot की ‘Heart Of Stone’ से करेंगी हॉलीवुड डेब्यू 

Spread the love

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हालिया रिलीज फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया हैं। वही कदम कदम पर एक्ट्रेस अपना टैलेंट सबके सामने प्रूफ कर रही हैं। इन दिनों एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। अब तक बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके अलावा बीते कई दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर काफी चर्चा में थीं। वही अब ताजा रिपोर्ट्स की माने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही नेटफ्लिक्स की इंटरनेशनल स्पाई थ्रिलर ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ (Heart Of Stone) में गैल गैडोट (Gal Gadot) और जेमी डॉर्नन (Jamie Dornan) के साथ अहम किरदार में नजर आएंगी। इसी फिल्म से आलिया भट्ट हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।

इस बात की जानकारी खुद मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी हैं। तरण आदर्श ने बताया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आने वाले दिनों में हॉलीवुड स्टार गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन की अपकमिंग फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखेंगी | आपको बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर टॉम हार्पर करेंगे। वहीं ग्रेग रूका और एलिसन श्रोएडर फिल्म की स्क्रिप्ट लिखेंगे। बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद आलिया भट्ट के फैंस उन्हें हॉलीवुड में भी ऊंची उड़ान भरते हुए देखना चाहते हैं।


दरअसल आपको बता दे कि, ग्लोबल सिनेमा के लिहाज से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए यह एक बड़ा कदम होने जा रहा है। वही उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का दिल्ली शेड्यूल पूरा किया है। लगभग 6 साल के अंतराल के बाद करण जौहर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ लीड रोल में रणवीर सिंह दिखाई देंगे।