Abdu Rozik : बिग बॉस 16 के जरिये करोड़ो दिलों में अपनी खास जगह बनानेवाले ,सबका लाडला और तजाकिस्तान गायक अब्दु रोज़ीक (Abdu Rozik) हाल ही में एक्टर और होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul) के पॉडकास्ट में खास अतिथि बनाकर आये। जहा पर मनीष ने हमेशा की तरह अपने पॉडकास्ट में आनेवाले खास सेलिब्रेटी से उनके जीवन से जुड़े खास बात जानने को कोशिश की।
मनीष पॉल के पॉडकास्ट में बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोज़ीक का वीडियो जब से अपलोड हुआ हैं लोगों ने अपना ढेर सारा प्यार उड़ेल दिया हैं। अब्दु ने बताया कि एक वक्त में लोग उनपर धौस जमाते थे और पैसा फेकते थे। अब्दु बताते है कि,” हर दिन बाजार में मुझे लोग देखते थे और मुझे पैसे देते थे। कुछ कहते थे अरे!यार जाओ,तुम यहां क्यों आये हो।लोग मुझे पैसे देने के बजाये मुझपर पैसे फेकते थे। मैं स्कूल नही जा पाया।”
अब्दु ने बताया कि कैसे वह ढाई घंटे पैदल चलकर स्कूल जाते थे और कभी-कभी बर्फ इतनी ज्यादा हो जाती थी कि अब्दु स्कूल तक नही जा पाते थे ,आज लोगों से मिल रही इतनी मोह्हबत देखकर अब्दु को यकीन नही हो रहा हैं कि वो अब बड़े स्टार हो गए हैं। वैसे अब्दु और मनीष के बीच हुई इस खास बात को जानने के लिए आपको मनीष पॉल पॉडकास्ट देखना होगा ।
बात करे मनीष पॉल की तो हाल ही फ़िल्म जुग जग जियो में वो अपने अभिनय के बेहतरीन पारी का प्रदर्शन कर चुके हैं और अब वो पूरी तरह से अपनी डिजिटल पारी खेलने के लिए तैयार हैं जहाँ पर मनीष एक अलग रूप-रंग में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: RANBIR KAPOOR और SHRADDHA KAPOOR की फिल्म TU…