बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर लम्बे वक़्त से फिल्मों से दूर हैं। उनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में पिछले साल अर्जुन कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द लेडी किलर’ (The Lady Killer) का ऐलान किया था। वही उन्होंने अपनी इस फिल्म का पोस्टर भी दर्शकों के सामने पेश किया था। द लेडी किलर फिल्म के इस पोस्टर में अर्जुन कपूर चीखते हुए दिखाई दे रहे थे। फिल्म के इसी पोस्टर पर एक्टर अर्जुन कपूर के अलावा एक बंदूक भी बनी हुई थी। द लेडी किलर फिल्म के इस पोस्टर को देखते ही दर्शकों ने यह अंदाजा लगा लिया था कि एक धांसू एक्शन मूवी होने वाली है।
ऐसे में अर्जुन कपूर कि फिल्म लेडी किलर के ऐलान के समय उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि इस फिल्म में उनके ओपोजिट कौनसी एक्ट्रेस दिखाई देंगी। वही अब इस बात का ऐलान हो ही गया हैं कि अर्जुन कपूर की नेक्स्ट फिल्म द लेडी किलर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर उनके ओपोजिट उनके साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी। अब ऐसे में यह पहली बार होनेवाला हैं की अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर एक साथ काम करेंगे। आपको बता दे कि भूमि पेडनेकर इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं.और यह दोनों की साथ में पहली मूवी होगी।
इस फिल्म को अजय बहल डायरेक्ट करनेवाले हैं। फिल्म को लेकर बात करते हुए अजय बहल ने, ‘फिल्म द लेडी किलर की कास्टिंग हमारे लिए बहुत इमोशनल है क्योंकि हम ऐसे स्टार्स चाहते थे जो हर कदम पर हमारा साथ दें। वही अब मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि इसमें अर्जुन कपूर और भूमि पेडनकर दिखाई देंगे क्योंकि इस फिल्म की कहानी के साथ इनका स्टाइल मिलता है। हमे यकीन हैं कि ये दोनों जैसे कलाकार हैं, दर्शक इन्हें फिल्म द लेडी किलर में खूब पसंद करेंगे।’

आपको बता दे कि फिल्म द लेडी किलर में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस भूमि पेडनकर मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे और इसे अजय बहल डायरेक्ट करेंगे।