/Esha Gupta : एक बदनाम– आश्रम 3 ! पहली बार आश्रम 3 के बारें में खुलकर बोली एक्ट्रेस ईशा गुप्ता! कहा,” अनजानें में मांगी हुई तम्मना पूरी हो गयी” !
Ashram 3 - For the first time, actress Esha Gupta spoke openly about Ashram 3!

Esha Gupta : एक बदनाम– आश्रम 3 ! पहली बार आश्रम 3 के बारें में खुलकर बोली एक्ट्रेस ईशा गुप्ता! कहा,” अनजानें में मांगी हुई तम्मना पूरी हो गयी” !

Spread the love

Esha Gupta : MX player तैयार हैं अपनी सबसे बड़ी वेबसीरीज एक बदनाम-आश्रम 3 की रिलीज के लिए। बस कुछ ही दिनों का इंतजार और खुल जाएंगे इस बदनाम आश्रम के द्वार, जहाँ पर बाबा निराला , अब कलयुग के भगवान बनकर , फैलाएंगे अपनी माया का जाल। और इस जाल में इस बार, एक खूबसूरत हसीना आकर फस गयी हैं जो हैं ईशा गुप्ता। जी हा,आश्रम 3 में ईशा गुप्ता की कातिल अदाओं नें दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है इसके साथ ही साथ आश्रम 3 से जुड़कर ईशा गुप्ता की तम्मना पूरी हो गयी हैं। प्रकाश झा के साथ पहले भी काम कर चुकी ईशा गुप्ता (Esha Gupta) के लिये आश्रम 3 की शृंखला से जुड़ना ,एक सपना को पूरे होने जैसा हैं।

ईशा (Esha Gupta) कहती हैं,” मैंने जब लॉकडाउन के दरम्यान आश्रम देखी थी तब एक दुआ मांगी थी कि मैं भी इस आश्रम का हिस्सा बनूँ और अनजानें में ही सही मेरी ये तमन्ना पूरी हो गयी। ऐसा लग रहा हैं कि इस सीरीज का मिलना, यूनिवर्स की तरफ से मेरे लिए एक तोहफे से भी बढ़कर हैं “।

आपको बता दे कि ईशा गुप्ता (Esha Gupta) का किरदार इसमें एक इमेज मेकर स्पेशलिस्ट का हैं, जो बाबाजी को उनके कृत्यों और आश्रम में उनकी पहल को बढ़ावा देने और एक शक्तिशाली धर्मगुरु के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए है , उनकी शख्सियत को विस्तारित करने के लिये मदद करती हैं जो बड़े पैमाने पर अपने लोगों और समाज की भलाई के लिए काम करता है। पर क्या ईशा, बाबाजी और उनकी शिक्षाओं को बढ़ावा देने में कामयाब होगी, या वह बाबाजी और उनके कृत्यों का पर्दाफाश करेगी? रोल की तैयारी करते समय ईशा ने चरित्र की मानसिकता और व्यक्तित्व को समझने के लिए अपने एक मित्र से मार्गदर्शन भी लिया था।

प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित, MX Player ओरिजिनल सीरीज़ में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, ईशा गुप्ता (Esha Gupta), सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, अनुरिता के झा, रुशाद राणा, तन्मय रंजन, प्रीति सूद, राजीव सिद्धार्थ और जया सील घोष हैं। इस श्रृंखला के सारे एपिसोड 3 जून 2022 से MX Player पर प्रसारित होंगे जो फ्री में देखे जा सकते हैं।