/Aryan Khan की डेब्यू वेब सीरीज़ ‘Ba***ds Of Bollywood’ का फर्स्ट लुक रिलीज़
Aryan Khan

Aryan Khan की डेब्यू वेब सीरीज़ ‘Ba***ds Of Bollywood’ का फर्स्ट लुक रिलीज़

Spread the love

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित डेब्यू वेब सीरीज़ बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड का धमाकेदार फर्स्ट लुक पेश कर दिया है। इस सीरीज़ का पहला वीडियो सामने आते ही फैन्स के बीच जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि इसमें आर्यन न केवल निर्देशन और लेखन कर रहे हैं, बल्कि नरेशन में अपने पिता शाहरुख खान की झलक भी दिखा रहे हैं।

रोमांस से ‘वार’ तक का सफर

वीडियो की शुरुआत शाहरुख की फिल्म ‘मोहब्बतें’ के मशहूर वायलिन ट्यून से होती है। इसके बाद जानी-पहचानी सी आवाज़ में क्लासिक लाइन सुनाई देती है – “एक लड़की थी दीवानी सी, एक लड़के पे वो मरती थी।” शुरुआत में लीड एक्टर्स लक्ष्य और सहहर बंबा के रोमांटिक विजुअल्स दिखाए जाते हैं। लेकिन कहानी अचानक मोड़ लेती है, जब आर्यन खान स्क्रीन पर आते हैं और कहते हैं कि यह सिर्फ प्यार नहीं, बल्कि प्यार और मार-धाड़ दोनों से भरपूर है।

फर्स्ट लुक में फाइट सीक्वेंसेज़, एक्शन, ग्लैमर और ड्रामा का जबरदस्त कॉम्बिनेशन दिखाया गया है। आर्यन अपनी आवाज़ में कहते हैं –
“बॉलीवुड – जिससे आपने सालों से प्यार भी किया और वार भी किया। मैं भी वही करूंगा… बहुत सारा प्यार और थोड़ा सा वार।”

स्टारकास्ट और मेकर्स

बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड को आर्यन खान ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसका प्रोडक्शन उनकी मां गौरी खान के बैनर रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत हुआ है। इस प्रोजेक्ट में बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान सह-लेखक और सह-निर्माता के तौर पर जुड़े हैं।

सीरीज़ में लक्ष्य और सहहर बंबा के अलावा बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

कब और कहाँ देख पाएंगे?

यह वेब सीरीज़ बॉलीवुड की स्टाइलिश लेकिन अराजक दुनिया को पेश करेगी और दर्शकों को एक रोमांचक, व्यंग्यात्मक लेकिन ज़मीनी कहानी दिखाने का वादा करती है। ‘बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ इस साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, रिलीज़ डेट की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में शाहरुख खान ने मुंबई में हुए ‘नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स’ इवेंट में इसका टाइटल लॉन्च किया था, और अब फर्स्ट लुक ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है।