स्टारप्लस का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। सीरियल में लिड एक्ट्रेस अनुपमा और अनुज ने अब साथ में रहना शुरू कर दिया है। ऐसे में इस बात से अनुज और अनुपमा तो काफी खुश है। लेकिन वही परिवार के लोगों को इन दोनों का साथ रहना यह हजम नहीं हो रही है। अनुपमा की जिंदगी में अब नया तूफ़ान आनेवाला हैं। अब तक आपने अनुपमा में देखा की अनुज अब फिर से अपने पैरों पर खुद खड़ा होकर बिजनेसमैन बनने की ठानता हैं। अनुज को नार्मल देख अनुपमा भी खुश हो जाती है। जिसके बाद परिवार के लोग मिलकर अनुज अनुपमा के साथ समय बिताते हैं। लेकिन इसी बीच सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में एक नया मोड़ आनेवाला है जो मौजूदा ट्रैक में ट्विस्ट लाएगा।
वही अब स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को नया ड्रामा देखने मिलेगा। आनेवाले एपिसोड में अनुपमा वैलेंटाइन डे के दिन सुबह जल्दी उठ जाएगी। वही अनुज को इम्प्रेस करने के लिए अनुपमा उसका पसंदीदा खाना बनाएगी। इसी वक्त खुशनुमा अनुपमा जमकर डांस करेगी। तभी अनुपमा को ऐसा लगेगा कि अनुज सो रहा है लेकिन अनुज सोता नहीं हैं। वह चोरीछिपे अनुपमा की सारी हरकतें देख लेगा। और फिर इसके बाद अनुज अनुपमा की जमकर टांग खींचेगा।
आपको बता दे कि सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में अब नया ट्विस्ट आनेवाला हैं | अनुपमा को बा फोन करेगी और उससे सवाल करेगी कि अनुज और वह एक साथ एक घर में क्यों रह रहे हैं। बा अनुपमा की खूब क्लास लगाएगी और उसे खरी खोटी सुनाएगी। वही अनुज भी बा और अनुपमा की सारी बातें सुन लेगा और बिना अनुपमा को कुछ भी बताएं घर से बाहर चला जाएगा। अनुज के ऐसे यूं गायब होते ही अनुपमा बेहद परेशान हो जायेगी।
वही कई घंटे बीतने के बाद अनुज वापस अनुपमा के पास जाता हैं लेकिन अनुपमा अनुज से इस कदर खफा होती है कि वह अनुज को अपने घर में नहीं घुसने देगी। गुस्से में तो अनुपमा अनुज के मुंह पर दरवाजा बंद कर देगी। ऐसे में नाराज अनुज को इस बात का जल्दी अंदाजा लग जाएगा कि अनुपमा ने उसके लिए भी एक घर किराए पर ले लिया है। अनुपमा अनुज को नए घर की चाबी देगी। ऐसा होते ही अनुज और अनुपमा पड़ोसी बन जाएंगे।