बॉलीवुड के खिलाडी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों के चलते काफी सुर्ख़ियों में है। वैसे अक्सर उनकी सभी फिल्में सुपरहिट साबित होती हैं। फैंन्स उनकी हर फिल्म देखना बेहद पसंद करते हैं। अब एक्टर अक्षय कुमार अब दर्शकों के सामने अपनी अगली अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) को लेकर तैयार हैं। यह फिल्म को देखने के लिए हरकोई बेताब हैं।
बच्चन पांडे के लिए फैंस की इस कदर बेताबी को देखते हुए अब अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म से अपना एक खूंखार लुक शेयर किया है। इस नए पोस्टर को देख हर किसी की एक्ससाइटमेंट फिल्म को लेकर दुगुनी हो जाएगी। इस फिल्म के पोस्टर के साथ साथ एक्टर अक्षय कुमार ने यह भी जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 18 फरवरी के दिन रिलीज होने जा रहा है।
आपको बता दे कि आपकी फिल्म बच्चन पांडे के पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘मुझे भाई नहीं गॉडफादर बोलते हैं।’ उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘यह एक ऐसा करैक्टर है जिसमें एक पेंट की दुकान की तुलना में अधिक रंग हैं! बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रूलाने सब के लिए तैयार हैं। कृपया इसे अपना सारा प्यार दें। 18 फरवरी, 2022 को ट्रेलर आउट होगा।’ इस पोस्टर ने दर्शकों की बेताबी को और भी बढ़ा दिया हैं।

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे को डायरेक्टर फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी नजर आनेवाली हैं। आपको बता दे कि अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बच्चन पांडे’ इस साल 18 मार्च को बड़े परदे पर दस्तक है।’बच्चन पांडे’ के अलावा अक्षय कुमार के पास ‘रक्षाबंधन’, ‘पृथ्वीराज’, ‘गोरखा’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी कई फिल्में हैं। अक्षय कुमार की ये सभी फिल्में आने वाले सालों में बड़े परदे रिलीज होंगी।