बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन दर्शकों के दिलों पर राज करना बखूबी जानते हैं। आपको बता दे कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की क्राइम ड्रामा सीरीज ‘रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस’ से डिजिटल सीरीज की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस वेब सीरीज का ट्रेलर भी अब मेकर्स ने रिलीज कर दिया हैं। इस वेब सीरीज ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया हैं।
इस वेब सीरीज में एक्टर अजय देवगन DCP रुद्र वीर सिंह के किरदार में दिखाई देंगे। इस वेब सीरीज में साइकॉलोजिकल क्राइम ड्रामा दिखाया गया है। वेब सीरीज ‘द एज ऑफ़ डार्कनेस’ का यह ट्रेलर देखकर साफ़ लग रहा है कि इस वेब सीरीज से दर्शकों को थ्रिलर और सस्पेंस डबल डोज देखने को मिलने वाला है।

बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन इस वेब सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर के दमदार किरदार में दिखाई देंगे, लेकिन इंटरेस्टिंग बात यह कि अचानक उनके किरदार में बदलाव आता है और वह एक पुलिसवाले से एक क्रिमिनल माइंड कैसे बनता हैं यह इस वेब सीरीज सीरीज में देखने मिलेगा। आपको बता दे कि अजय देवगन की अपकमिंग थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ बहुत ही असरकारक और अबूझ पहेली जैसी है। इस वेब सीरीज के ट्रेलर को अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘अंधेरों से घिरा हुआ मैं… न्याय की रोशनी लाने के लिए तैयार हूं…’
यह ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं। ट्रेलर देखने के बाद हर कोई वेब सीरीज को लेकर एक्ससाइटेड हैं। आपको बता दे कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की यह वेब सीरीज एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है। यह वेब सीरीज 4 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इस वेब सीरीज में अजय देवगन के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल, राशि खन्ना, तरुण गहलोत, सत्यदीप मिश्रा और आशीष विद्यार्थी भी अहम किरदारों में दिखने वाले हैं। खास बात बता दे कि एक्टर अजय देवगन की वेब सीरीज हिंदी के साथ मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा में भी स्ट्रीम होगी।