/एक्ट्रेस यामी गौतम फिल्म ‘A THURSDAY’ सोचने पर आपको कर देगी मजबूर
एक्ट्रेस यामी गौतम फिल्म 'A THURSDAY' सोचने पर आपको कर देगी मजबूर

एक्ट्रेस यामी गौतम फिल्म ‘A THURSDAY’ सोचने पर आपको कर देगी मजबूर

Spread the love

फ़िल्म- ए थर्सडे

निर्देशक- बेहज़ादा खंबाटा

कलाकार- यामी गौतम, नेहा धूपिया,डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी,

प्लेटफार्म-डिज्नी प्लस हॉटस्टार

रेटिंग- 3.5*

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) वैसे दर्शाकों की काफी फेवरेट हैं। उनकी अदाकारी दर्शकों का दिल जीतने में हमेशा कामयाब रहती हैं। वही अब एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘ए थर्सडे’ अब ऑडियंस के सामने रिलीज कर दी गई हैं | आइए जानते है कि आखिर कैसी हैं फिल्म ‘ए थर्सडे’. आपको बता दे कि एक्ट्रेस यामी गौतम, नेहा धूपिया (Neha Dhupia), अतुल कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया की फिल्म ‘अ थर्सडे’ (A Thursday) इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से ही चर्चा में है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तभी से उनके फैंन्स इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्ससाइटेड थे और अब फाइनली यह फिल्म रिलीज हो चुकी हैं। 

A Thursday Movie Review: Yami Gautam Is A Surprise Package In A Film With  Lazy Editing & People Advising The PM To Take Audience Polls Seriously

फिल्म की कहानी 

ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर यामी गौतम की थ्रिलर फिल्म ‘अ थर्सडे’ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कई सितारें नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि ‘अ थर्सडे’ फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम एक टीचर नैना के किरदार में नजर आ रही हैं। नैना अपने मंगेतर रोहित मीरचंदानी (करणवीर शर्मा) के घर पर ही अपना प्लेस्कूल चलाती हैं। सभी पेरेंट्स हमेशा की तरह अपने बच्चों को नैना के प्लेस्कूल भेजते हैं। मगर फिर अचानक फिल्म की कहानी पलट जाती हैं। कुछ देर बाद नैना पुलिस स्टेशन में फोन करके कहती हैं कि उसने उसके प्लेस्कूल के 16 बच्चों को बंधक बना लिया है और उन सभी बच्चों को छोड़ने के लिए उसकी कुछ मांगें हैं।

A Thursday movie review: Vigilante thriller fires over the tiny shoulders  of children

अपनी मांग को नैना देश के पीएम के साथ फेस टू फेस ही डील करेगी। फिर इसके बाद कहानी में आता हैं ट्विस्ट और शुरू होता हैं नैना का हाई वोल्टेज ड्रामा। आपको बता दे कि फिल्म ‘अ थर्सडे’ आपको बता दे कि यह फिल्म मुंबई पुलिस के साथ भारत की प्रधानमंत्री (डिंपल कlपाड़िया) और नैना के बीच के ड्रामे के इर्दगिर्द घूमती है। जो एक गुरुवार यानी अ थर्सडे को होता है। अब आखिर नैना की पीएम से क्या मांगे हैं और क्या उसकी सभी मांगो को पूरा किया जाता है इस पूरे कश्मकश के ड्रामे को सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। 

A Thursday' movie review: Yami Gautam, Atul Kulkarni, and Neha Dhupia's  edgy thriller surpasses expectations

एक्टिंग 

एक्ट्रेस यामी गौतम के कंधो पर फिल्म का भार है यह कहना गलत नहीं होगा। यामी ने इस फिल्म में कमाल का काम किया हैं। उनके एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें एक्सप्रेशन के साथ पूरी तरह से खेलने की छूट दी है और वह इसमें खरी भी उतरी हैं। वही इस फिल्म में एक्टर अतुल कुलकर्णी की एक्टिंग भी काफी अच्छी है। वही इस फिल्म में अगर एक्टिंग की बात करें तो सभी स्टारकास्ट डिंपल कपाड़िया, करणवीर शर्मा, कल्याणी मुले और माया सराओ ने अपनी अपनी किरदार को बखूबी निभाया हैं। वही इस फिल्म के डायरेक्टर बेजाद खंबाटा ने फिल्म को अच्छी से तरह से बनाया है। 

A Thursday Movie Review: Yami Gautam Is A Surprise Package In A Film With  Lazy Editing & People Advising The PM To Take Audience Polls Seriously

इस फिल्म को देखें या नहीं

वैसे दोस्तों अगर आप एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को देखने पसंद करते हैं तो आप इस फिल्म को देखे सकते हैं। एक्ट्रेस यामी गौतम और अतुल कुलकर्णी के दमदार परफॉमेंस आपको इंप्रेस करने से कत्तई पीछे नहीं रहेंगे। लेकिन आपको बता दे की आप फिल्म को देखते देखते खुद ब खुद आगे की कहानी को अस्यूम कर लेंगे। लेकिन फिर भी इस फिल्म में आपको इंट्रेस्ट बना ही रहेगा। फिल्म की कहानी आपको लास्ट तक बंधे रखेगी।