/अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट, अतीत याद कर रोएगी मालविका-अनुपमा बनेगी सहारा 
अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट, अतीत याद कर रोएगी मालविका-अनुपमा बनेगी सहारा 

अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट, अतीत याद कर रोएगी मालविका-अनुपमा बनेगी सहारा 

Spread the love

स्टारप्लस का मशहूर शो अनुपमा दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा हैं। यह दर्शकों के दिलों पर अपनी जगह बनाता ही जा रहा हैं। इस सीरियल में आनेवाले ट्विस्ट्स दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। इस सीरियल में फ़िलहाल मालविका की एंट्री हुई हैं जिससे शो में नया ट्विस्ट आया हैं। इस सीरियल में फ़िलहाल अनुपमा और अनुज की नजदीकियां बढ़ती ही जा रही हैं। अब तक अनुपमा में आपने देखा कि मालविका और बा एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हैं और यह देखकर काव्या जल भून जाती हैं। वही दूसरी तरह वनराज अपने ऑफिस मीटिंग की तैयारी करता हैं। 

https://www.instagram.com/p/CYYOZ4dvxSK/

वही अनुपमा भी जीके से यह वादा करती है कि वह हमेशा अनुज और मालविका का साथ देगी। अनुपमा की इन बातों को सुनकर जीके बेहद खुश हो जाता है। अब अब सीरियल में एक नया मोड़ आनेवाला हैं। अनुपमा की ज़िन्दगी में फिर एक बार नया ड्रामा होगा। दरअसल आपको बता दे कि सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालविका मीटिंग में वनराज की जगह अनुज को लेकर जाएगी। ऐसे में अनुज और अनुपमा की वजह से मालविका की मीटिंग सक्सेसफुल रहेगी। फिर मालविका, अनुज और अनुपमा की जमकर तारीफ करेगी। यह सुनकर वनराज काफी जलेगा। वही मालविका और वनराज के जाने के बाद अनुज जमकर अनुपमा से फ़्लर्ट करेगा। 

Anupama 6th January 2022:Romance! Anuj flirts with Anupama

वही काव्या भी शाह हाउस में न्यू ईयर पार्टी का प्लान करेगी। ऐसे में इस दौरान इस पार्टी में मालविका जाने से साफ़ इनकार कर देगी। फिर अनुपमा मालविका को काफी समझाएगी जिसके बाद मालविका पार्टी में जाने के लिए रेडी हो जाती हैं। इस दौरान पार्टी में एक आदमी अपनी औरत को बुरी तरह से पित्त है देखकर मालविका सेहम जाती हैं। उसे उसका अतीत सताने लग जाता है और वह दर जाती हैं। लेकिन अनुपमा उसे सँभालने की काफी कोशिश करती हैं।  लेकिन वही दूसरी तरफ काव्या समर और नंदिनी के रिश्ते को तोड़ने की काफी कोशिश करेगी।