फ़िल्म, टीवी इंडस्ट्री और मीडिया के लिए डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर का सफल आयोजन मुम्बई के चित्रकूट ग्रांउड में डॉ धर्मेंद्र कुमार और निर्माता निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार ने किया, जिसमें हजारों लोगों ने लाभ लिया। इस महा आरोग्य शिविर में मुक्ति फाउंडेशन की स्मिता ठाकरे का भी काफी सहयोग रहा। उन्होंने यहां वितरित की गई व्हीलचेयर्स को स्पॉन्सर किया और अपने मानव सेवा व समाज सेवा के भाव को जाहिर किया।

बता दें कि बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे एक नेक दिल रखने वाली समाज सेविका और फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने हसीना मान जाएगी सहित कई हिंदी फिल्में निर्मित की हैं। साथ ही मराठी फिल्मों का निर्माण भी किया है। वह एनजीओ मुक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष और संस्थापक हैं। वह महिला सुरक्षा, एचआईवी एड्स को लेकर जागरूकता और शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम करती रहती हैं। उन्होंने हिंदी व मराठी फिल्म के साथ साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में भी बड़े पैमाने पर काम किया है।

स्मिता ठाकरे ने बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने यहां वितरित की गई व्हीलचेयर स्पॉन्सर की और कहा कि इस नेक कार्य से जुड़कर काफी अच्छा लगा। फ़िल्म, टीवी और मीडिया से जुड़े लोगों और उनके परिवार के लिए ऐसा हेल्थ कैम्प करना अपने आप मे काफी सराहनीय कदम है। मुक्ति फाउंडेशन भी शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में पिछले 26 वर्षों से काम कर रही है।

स्टेज पर डॉ धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार ने उन्हें शॉल पहना कर सम्मानित किया और उनसे दो शब्द बोलने के लिए कहा तो स्मिता ठाकरे ने कहा कि धर्मेंद्र जी और धीरज जी की यह जोड़ी बहुत अच्छी है क्योंकि यह दोनों कार्य बहुत अच्छा कर रहे हैं। मेरी ओर से दोनों को शुभकामनाएं कि आगे भी वे इसी तरह हेल्थ के क्षेत्र में लोगों की भलाई का काम करते रहें। बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर वास्तव में एक ऐतिहासिक कैम्प है, जिसमे फ़िल्म, टीवी और मीडिया जगत के लोगों के लिए यह सुविधाएं रखी गई। मैंने जब यहां का राउंड लगाया तो पाया कि आयोजकों ने हेल्थ के हर डिपार्टमेंट और हर रोग के विशेषज्ञों को यहां बुलाया। वे दोनों काफी नेक कार्य कर रहे हैं। हमारी संस्था मुक्ति फाउंडेशन को 26 साल हो गए हैं। हम ने भी इस महा आरोग्य शिविर में अपना योगदान दिया है और आगे भी मेरा सहयोग रहेगा।”
धीरज कुमार और डॉ धर्मेंद्र कुमार ने स्मिता ठाकरे को इस महा आरोग्य शिविर से जुड़ने के लिए उन्हें बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस महा आरोग्य शिविर में स्मिता ठाकरे ने अपना समय दिया, वह इससे जुड़ीं, उन्होंने व्हीलचेयर स्पॉन्सर की, उनका बेहद आभार। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि मुक्ति फाउंडेशन का सहयोग आगे भी हमें मिलता रहेगा।”
आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार और क्रिएटिव आई लिमिटेड के निर्माता निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार ने यह एक सुनियोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस हेल्थ कैम्प में दो पूरी तरह से सुसज्जित एम्बुलेंस वैन भी लॉन्च की गई जिसमें से एक की स्पॉन्सरशिप सिडबी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश कुमार ने दी वहीं दूसरे एम्बुलेंस को स्पॉन्सर किया दंगल टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंघल ने।
इस ऐतिहासिक महा आरोग्य शिविर में उदित नारायण, सोमा घोष, स्मिता ठाकरे, गणेश आचार्य, एमएलए भारती लवेकर, दिलीप सेन, सुदेश भोसले , निधि उत्तम , सुनील पाल, वी आई पी, इजराइल के कौंसल जनरल कोबी शोशानी, जॉर्जिया के कौंसल जनरल सतेंद्र आहूजा, रोटरी के अरुण भार्गव, सुंदरी ठाकुर सहित कई हस्तियां आईं।
इस महा आरोग्य शिविर के आयोजन में मुक्ति फाउंडेशन, गणेश आचार्या फाउंडेशन, पी बी सी एजुकेशन एंड फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ब्राइट आउटडोर मीडिया, संगीता तिवारी ट्रस्ट, रोट्री डिस्ट्रिक्ट 3141, यूएफओ मूवीज़, एफडब्लूआईसीई, बिग एफएम का भी सहयोग रहा।
इस शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवाएं, फ्री आंखों की जांच, चश्मे और व्हीलचेयर का वितरण किया गया।