22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला के विराजमान होने को लेकर देश भर में उत्साह का वातावरण है। ऐसे में फ़िल्म पॉलिटिकल वॉर के मेकर मुकेश मोदी ने अपनी फिल्म का एक गीत “जय श्री राम” राम मंदिर को भेंट किया है। निर्माता निर्देशक मुकेश मोदी ने सबसे पहले सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वर्षो बाद श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। हम अपनी फिल्म पॉलिटिकल वॉर का एक गीत जय श्रीराम राम मंदिर को समर्पित करना चाहते हैं। यह गीत और हमारी फ़िल्म भी समाज को बहुत अच्छा सन्देश देने वाली है। मैं सभी से अपील करूंगा कि 22 जनवरी को आप सब अपने घरों में एक दिया जलाएं और एक सकारात्मक मैसेज दें।”

बता दें कि मुकेश मोदी की फ़िल्म “पॉलिटिकल वॉर” इन दिनों चर्चा में है क्योंकि इस पिक्चर को सेंसर बोर्ड ने पास करने से इनकार कर दिया है। इस वजह से फ़िल्म भारत मे रिलीज नहीं हो रही है मगर फ़िल्म 16 फरवरी को ओवरसीज के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और उसके बाद ओटीटी पर रिलीज़ होगी। इंडि फ़िल्म्स वर्ल्ड के बैनर तले बनी फिल्म की शूटिंग मुंबई, बनारस, लखनऊ और अमेरिका में हुई है।
फ़िल्म में जय श्रीराम का गीत होने के साथ साथ एक बेहतरीन मैसेज भी है। इस वजह से फ़िल्म मेकर चाहते हैं कि सरकार इस फ़िल्म के कंटेंट पर ध्यान दे और इसे देश मे भी रिलीज़ करने का अवसर दिया जाए।
सीमा बिस्वास, रितुपर्णा सेनगुप्ता, मिलिंद गुणाजी, प्रशांत नारायण, अभय भार्गव, शिशिर शर्मा, अमन वर्मा, जितेन मुखी, पृथ्वी जुत्शी, देव शर्मा, अरुण बख्शी जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी फ़िल्म पॉलिटिकल वॉर के मेकर मुकेश मोदी का कहना है कि हमारी फ़िल्म युवाओं को प्रेरित करने वाली फिल्म है, इसपर सरकार को अच्छी तरह ध्यान देना चाहिए।