/प्रभास ने तोडा फैंन्स का दिल, राधे श्याम नहीं देखेगी थिएटर का मुंह 
प्रभास ने तोडा फैंन्स का दिल, राधे श्याम नहीं देखेगी थिएटर का मुंह 

प्रभास ने तोडा फैंन्स का दिल, राधे श्याम नहीं देखेगी थिएटर का मुंह 

Spread the love

साउथ इंडस्ट्री का बोला बाला हैं। लेकिन इन दिनों कोरोना की मार हर जगह पड़ी हैं। इसका सीधा असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ा हैं। ऐसे में पिछले बार की तरह इस बार भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से फिल्में अब ओटीटी प्लेटफार्म का रुख कर  रही हैं। ऐसे में हाल ही में साउथ फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की फिल्म की रिलीज पर ब्रेक लगाने का ऐलान हुआ था। कोरोना के बढ़ते केसेस से इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी।

Radhe Shyam Posters: 8 vibrant posters of 'Radhe Shyam' that created quite  a stir on social media

वही अब खबरों के मुताबिक इसके बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) की रिलीज डेट को लेकर जानकारी सामने आई हैं। खबर है कि अब प्रभास की फिल्म राधे श्याम पर भी खतरा मंडरा रहा हैं | खबरों के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म की नई रिलीज तारीख के बारे में प्लान कर रहे हैं। अब जब फिल्म की रिलीज को चंद दिन ही बचे हैं, ऐसे में ताजा खबर सामने आई है कि इस फिल्म को मेकर्स ने टाल दिया है।

एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया हैं कि साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधे श्याम की रिलीट डेट टल गई है। इस ट्वीट में यह कहा गया है कि प्रभास की फिल्म राधे श्याम की रिलीज डेट के टलने की जानकारी मेकर्स ने अमेरिकी थियेटर चेन को भी दे दी है। वही इन खबरों के बिच फिल्म के निर्देशक राधा कृष्ण कुमार के ताजा ट्वीट ने और भी ज्यादा खलबली मचा दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘समय कठिन है, दिल कमजोर है, मन में उथल-पुथल है। जीवन हमें चाहे जो कुछ भी दे – हमारी उम्मीदें हमेशा ऊँची होती हैं। सुरक्षित रहें, ऊंचे बने रहें – टीम राधे श्याम’ .

अब डायरेक्टर के इस ट्वीट ने फैंन्स के बिच खलबली मचा दी हैं। इससे फैंन्स नाराजलग रहे हैं।  
साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम एक बिग बजट मूवी हैं। इसके लिए निर्देशक राधा कृष्म कुमार ने  पानी की तरह पैसा बहाया गया है। प्रभास की यह एक मच अवेटेड फिल्म हैं वही यह प्रभास की तीसरी पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। इस  फिल्म को अलग अलग जगहों पर शूट किया।  आपको बता दे कि प्रभास और पूजा हेगड़े की राधे श्याम एक रोमांटिक म्यूजिकल सागा फिल्म है।