Gadar 2 Box Office Collection Day 9 : सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने पर्दे पर वाकई तूफान ला दिया है. जिस स्पीड से फिल्म कलेक्शन कर रही है ये कहना शायद गलत नहीं होगा कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा तक छू सकती है. हालांकि सनी पाजी के फैंस के लिए गुड न्यूज ये है कि फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है. आज का कलेक्शन जोड़कर फिल्म ने 336.2 करोड़ का आंकड़ा कर लिया है

Critic Sumit Kadel के मुताबिक ‘गदर 2’ ने 336 करोड़ 2 लाख का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने किस दिन कितना कमाया यहां जानें एक-एक दिन का कलेक्शन :