कलर्स पर जल्द ही एकता कपूर का सुपरहिट धारावाहिक नागिन 6 दस्तक देनेवाला हैं। इस शो के लिए दर्शक बड़े ही एक्ससाइटेड हैं। हालही में नागिन 6 का प्रोमो टीज़र रिलीज किया गया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब दर्शक वही इस शो में नागिन के किरदार में कौन नज़र आएगा यह जानने के लिए काफी बेताब हैं। नागिन 6 को लेकर फैंस का एक्ससाइटमेंट सांतवे आसमान पर हैं। ऐसे फैंन्स अपने अपने फेवरेट एक्ट्रेस को नागिन 6 में देखने की उम्मीद लगाए बैठे। हैं अब इसी बिच आपको बता दू की ऐसा कहा जा रहा है कि एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल नागिन 6 में बिग बॉस विनर रुबीना दिलाइक नज़र आनेवाली हैं।
यह खबर सुनने के बाद रुबीना के फैंन्स ख़ुशी से फुले नहीं समां रहे हैं। सोशल मीडिया पर रुबीना की नागिन अवतार में फोटोज खूब तेज़ी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में फैंस इन तस्वीरों को नागिन का फर्स्ट लुक समझ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस की एक्ससाइटमेंट बढ़ती जा रही हैं। और वह लगातार इस पर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि आपको बता दू कि इस बात में जरा सी भी सच्चाई नहीं है। रुबीना दिलाइक नागिन 6 में नहीं नजर आएंगी।
https://www.instagram.com/tv/CYOqerKFbfD/?utm_source=ig_web_copy_link
रुबीना दिलाइक के फैंस चाहते यह हैं कि वह शो में नागिन का किरदार निभाए। रुबीना के फैंन्स शिवांगी खेडकर और महक चहल को नागिन किरदार में नहीं देखना चाहते हैं। वही आपको याद दिला दू कि हालही में निर्माता निर्देशक एकता कपूर ने यह खुलासा किया था कि वो बिग बॉस स्टार महक चहल को नागिन बनाने वाली हैं। वही इसके अलावा नागिन 6 के लिए एक्ट्रेसस शिवांगी खेडकर और रिद्धिमा पंडित का नाम भी सामने आया था। बीते दिन ही नागिन 6 का टीज़र रिलीज किया गया हैं। जिसे दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला हैं।